निजी इक्विटी, उद्यम पूंजी निवेश सितंबर में आधा हुआ: रिपोर्ट

By भाषा | Published: October 15, 2021 12:01 AM2021-10-15T00:01:52+5:302021-10-15T00:01:52+5:30

Private equity, venture capital investments halved in September: Report | निजी इक्विटी, उद्यम पूंजी निवेश सितंबर में आधा हुआ: रिपोर्ट

निजी इक्विटी, उद्यम पूंजी निवेश सितंबर में आधा हुआ: रिपोर्ट

मुंबई, 14 अक्टूबर निजी इक्विटी और उद्यम पूंजी कोषों द्वारा किया गया निवेश अगस्त के 10.9 अरब डॉलर की तुलना में सितंबर में आधा होकर 4.8 अरब डॉलर रह गया। लेकिन एक साल पहले की इसी अवधि के 4.3 अरब डॉलर से अधिक है। बृहस्पतिवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।।

परामर्श कंपनी ईवाई और उद्योग के लिये जन संपर्क करने वाली आईवीसीए की रिपोर्ट में कहा गया है कि खरीद निवेश और स्टार्ट-अप निवेश में तेज उछाल के साथ जुलाई-सितंबर की तिमाही अवधि में निवेश 3.4 गुना बढ़कर 25.3 अरब डॉलर हो गया।

ईवाई में भागीदार विवेक सोनी ने कहा, ‘‘हमारे विचार में, हम 2021 में पीई/वीसी निवेश देख सकते हैं और ये क्रमशः 70 अरब डॉलर और 50 अरब डॉलर के पार हो सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Private equity, venture capital investments halved in September: Report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे