मंहगाई की मार: पेट्रोल-डीजल के बाद गैस सिलेंडर के दाम बढ़े

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 1, 2018 08:59 AM2018-06-01T08:59:19+5:302018-06-01T08:59:19+5:30

पेट्रोल डीजल के बाद एक और महंगाई की मार आम जनता को लगी है। खबर के मुताबिक गैस सिलेंडर महंगा हो गया है।

price hike of subsidised and non subsidised lpg cylinder | मंहगाई की मार: पेट्रोल-डीजल के बाद गैस सिलेंडर के दाम बढ़े

मंहगाई की मार: पेट्रोल-डीजल के बाद गैस सिलेंडर के दाम बढ़े

नई दिल्ली, 1 जून: पेट्रोल डीजल के बाद एक और महंगाई की मार आम जनता को लगी है। खबर के मुताबिक गैस सिलेंडर महंगा हो गया है। दिल्ली में सब्सिडी वाला सिलेंड 2 रुपये 34 पैसे और बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 48 रुपये महंगा हो गया है।

वहीं, सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश के हर एक 100 परिवारों में से 81 के पास एलपीजी कनेक्शन है। इस तरह से पैसे बढ़ने पर अब दिल्ली में लोगों को एलपीजी के लिए 493 रुपये 55 पैसे प्रति किलो चुकाने होंगे। जबकि बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की बात की जाए तो इसके लिए दिल्ली में 698.50 रुपये प्रति किलो चुकाने होंगे।


 दिल्ली में एलपीजी के सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम एक मई 2018 को 491 रुपये 21 पैसे प्रति किला थे. जो अब 2 रुपये 34 पैसे की वृद्धि के साथ 493 रुपये 55 पैसे प्रति किलो हो गया है। इस हिसाब से कोलकाता में गैस सिलेंडर 496.65 रुपये प्रति किलो हो गई है जो अब तक 494.23 रुपये प्रति किलो, थी, मुंबई में 491.31 रुपये प्रति किलो मिलेगी पहले इसके दाम 488.94 रुपये प्रति किलो थे, चेन्नई में 481.84 प्रति किलो हो गया है जो 479.42 रुपये प्रति किलो पहले था।

जबकि बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की बात की जाए तो इसने आसमान को छू लिया है। इसकी कीमत बढ़कर कोलकाता में 723.50 रुपये प्रति किलो, मुंबई में 671.50 रुपये प्रति किलो, चेन्नई में 712.50 प्रति किलो हो गया है।वहीं, सरकार ने बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में 1 पैसे और गुरुवार को 7 पैसे की कटौती की थी

Web Title: price hike of subsidised and non subsidised lpg cylinder

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे