Pradhan Mantri Mudra Yojana: 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख?, पीएमएमवाई को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, दिवाली पर गिफ्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 25, 2024 02:22 PM2024-10-25T14:22:23+5:302024-10-25T14:23:23+5:30

Pradhan Mantri Mudra Yojana: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के तहत सीमा मौजूदा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये की जाएगी।

Pradhan Mantri Mudra Yojana Increase Rs 10 lakh to Rs 20 lakh Centre doubles loan limit Government's big decision regarding PMMY gift on Diwali | Pradhan Mantri Mudra Yojana: 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख?, पीएमएमवाई को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, दिवाली पर गिफ्ट

सांकेतिक फोटो

Highlightsमुद्रा योजना के समग्र उद्देश्य को आगे बढ़ाना चाहते हैं।आठ अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) पेश की थी।आसान जमानत-मुक्त सूक्ष्म ऋण उपलब्ध कराना है।

Pradhan Mantri Mudra Yojana: सरकार ने देश में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के तहत ऋण सीमा दोगुनी कर 20 लाख रुपये कर दी है। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को बयान में कहा, इस वृद्धि के जरिये हम मुद्रा योजना के समग्र उद्देश्य को आगे बढ़ाना चाहते हैं। इस संबंध में अधिसूचना बृहस्पतिवार को जारी की गई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई 2024 को केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के तहत सीमा मौजूदा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये की जाएगी।

सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश करते हुए कहा था, ‘‘ उन उद्यमियों के लिए मुद्रा ऋण की सीमा मौजूदा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये की जाएगी, जिन्होंने ‘तरुण’ श्रेणी के तहत पहले कर्ज लिया और उसे सफलतापूर्वक चुकाया है।’’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आठ अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) पेश की थी।

इसका उद्देश्य गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु एवं सूक्ष्म उद्यमियों को आय-उत्पादक गतिविधियों के लिए 10 लाख रुपये तक का आसान जमानत-मुक्त सूक्ष्म ऋण उपलब्ध कराना है। मौजूदा योजना के तहत बैंक तीन श्रेणियों शिशु (50,000 रुपये तक), किशोर (50,000 रुपये से 5 लाख रुपये के बीच) और तरुण (10 लाख रुपये) के तहत 10 लाख रुपये तक का जमानत-मुक्त ऋण मुहैया कराती है।

Web Title: Pradhan Mantri Mudra Yojana Increase Rs 10 lakh to Rs 20 lakh Centre doubles loan limit Government's big decision regarding PMMY gift on Diwali

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे