नीरव मोदी को राहत नहीं, लंदन कोर्ट ने 27 जून तक के लिए बढ़ाई हिरासत

By स्वाति सिंह | Published: May 30, 2019 04:22 PM2019-05-30T16:22:13+5:302019-05-30T16:22:13+5:30

भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी को लंदन पुलिस ने प्रत्यर्पण वारंट पर लंदन के मेट्रो बैंक से गिरफ्तार किया था। वह उस समय एक नया बैंक खाता खोलने का प्रयास कर रहा था। तब से वह जेल में है। 

PNB scam: London Court extends custody of fugitive businessman Nirav Modi till June 27th | नीरव मोदी को राहत नहीं, लंदन कोर्ट ने 27 जून तक के लिए बढ़ाई हिरासत

नीरव मोदी को राहत नहीं, लंदन कोर्ट ने 27 जून तक के लिए बढ़ाई हिरासत

Highlightsनीरव मोदी दक्षिण-पश्चिम लंदन की वैंड्सवर्थ जेल में बंद है।इस मामले में अगली सुनवाई 29 जून को होगी। 

भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी को गुरुवार को लंदन कोर्ट ने 27 जून तक हिरासत बढ़ा दी है। इस मामले में अगली सुनवाई 29 जून को होगी। 
बता दें कि वह 2 अरब डालर के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी और मनी लांड्रिंग मामले में भारत प्रत्यर्पित किये जाने के खिलाफ मामला लड़ रहे हैं। 

इसी महीने वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में पिछली सुनवाई के दौरान चीफ मजिस्ट्रेट एम्मा आर्बुथनोट ने 48 वर्षीय मोदी की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। 

उसके बाद से वह दक्षिण-पश्चिम लंदन की वैंड्सवर्थ जेल में बंद है। जमानत लेने का यह उसका तीसरा प्रयास था। उन्हें न्यायाधीश आर्बुथनोट के समक्ष 29 को पेश किया जाएगा। 

इस दौरान उनके प्रत्यर्पण से जुड़ी सुनवाई के लिये एक व्यापक समयसीमा निर्धारित किये जाने की संभावना है। इससे पहले न्यायाधीश ने उनकी जमानत अर्जी खारिज करते हुए कहा था कि धोखाधाड़ी बड़ी है और जमानत राशि दोगुनी कर 20 लाख पौंड करने के बावजूद उसके आत्मसमर्पण करने में विफल रहने को लेकर चिंता दूर नहीं होती है। 

मोदी को लंदन पुलिस ने प्रत्यर्पण वारंट पर लंदन के मेट्रो बैंक से गिरफ्तार किया था। वह उस समय एक नया बैंक खाता खोलने का प्रयास कर रहा था। तब से वह जेल में है। 

Web Title: PNB scam: London Court extends custody of fugitive businessman Nirav Modi till June 27th

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे