PNB घोटाला: आरोपी नीरव मोदी मामले में CBI ने सभी इंटरपोल देशों से किया संपर्क

By स्वाति सिंह | Published: June 18, 2018 07:03 PM2018-06-18T19:03:37+5:302018-06-18T19:11:04+5:30

सीबीआई छ: देशों को पत्र लिख कर संपर्क किया है, जिसके बाद अभी तक केवल ब्रिटेन ने जवाब दिया है।

PNB Scam: CBI had issued diffusion notice to all Interpol countries against Nirav Modi | PNB घोटाला: आरोपी नीरव मोदी मामले में CBI ने सभी इंटरपोल देशों से किया संपर्क

PNB घोटाला: आरोपी नीरव मोदी मामले में CBI ने सभी इंटरपोल देशों से किया संपर्क

नई दिल्ली, 18 जून: पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ सीबीआई ने सभी इंटरपोल देशों से संपर्क किया। सीबीआई द्वारा संपर्क किए देशों में अमेरिका, फ़्रांस, सिंगापुर, सऊदी अरब और ब्रिटेन शामिल हैं। इन छहों देशों को पत्र लिख कर संपर्क किया है, जिसके बाद अभी तक केवल  ब्रिटेन ने जवाब दिया है।  इसकी साथ सीबीआई ने बताया कि नीरव मोदी का पासपोर्ट रद्द करने का उल्लेख इंटरपोल के सेंट्रल डेटाबेस में 24 फरवरी को किया गया।



 पंजाब नेशनल बैंक में हुए 13 हजार 500 रुपये करोड़ के घोटाले के मामले में मुख्य आरोपी नीरव मोदी केस से जुड़ी जानकारी लीक होने के मामले में सीबीआई के पूर्व अधिकारी जांच के घेरे में है। सीबीआई ने सीबीआई के पूर्व ज्वाइंट डायरेक्ट राजीव सिंह का कम्प्यूटर सीज कर लिया है। शुरूआती जांच में अंदेशा लगाया जा रहा है कि राजीव सिंह के ई मेल अकाउंट से कुछ संदिग्ध मेल किए गए हैं, जिसके चलते उनका कम्प्यूटर सीज किया गया है।

ये भी पढ़ें: PNB घोटाला: CBI के पूर्व अधिकारी का कम्प्यूटर सीज, ईमेल ब्लॉक, नीरव मोदी का 'खबरी' होने का शक

वहीं खबर यह भी है कि एक्स ज्वाइंट डायरेक्टर के ई मेल अकाउंट को भी ब्लॉक कर दिया गया है। राजीव सिंह सीबीआई की जांच के घेरे में हैं। हजारो करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले में मुख्य आरोपी नीरव मोदी केस में सीबीआई के ही सीनीयर अधिकारी कीं संलिप्तता की खबर से सनसनी फैल गई है। जांच के दौरान पीएनबी धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे नीरव मोदी के पास कम से कम आधा दर्जन भारतीय पासपोर्ट होने की बात भी सामने आई है। इसके बाद नीरव मोदी के खिलाफ एक और मामला दर्ज कराए जाने पर विचार किया जा रहा है। 

जांच कर रहे अधिकारियों को पता चला है कि नीरव के पासपोर्ट रद्द किये जाने के बावजूद वह लगातार यात्राएं कर रहा है। इस दौरान उसके पास छह पासपोर्ट होने का खुलासा हुआ है। इनमें से दो पिछले कुछ समय से सक्रिय हैं। सूत्रों ने बताया कि चार अन्य पासपोर्ट सक्रिय नहीं पाये गए हैं। 

ये भी पढ़ें: नीरव मोदी पर दर्ज हुई नई FIR, 6-6 फर्जी इंडियन पासपोर्ट से देता था काले कारनामों को अंजाम

गौरतलब है कि मई में जांच एजेंसी ने नीरव मोदी और 23 अन्य के खिलाफ अदालत में 12000 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया था। इनमें नीरव के पिता दीपक मोदी, बहन पूर्वी मेहता, बहनोई मयंक मेहता, भाई नीशल मोदी और एक अन्य रिश्तेदार निहाल मोदी भी शामिल हैं। वहीं ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने पीएनबी घोटाला मामले में आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और पीएमएलए के तहत आरोप लगाए हैं। नीरव मोदी अपने खिलाफ मामले दर्ज किये जाने से पहले ही देश से बाहर भाग गया था। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

Web Title: PNB Scam: CBI had issued diffusion notice to all Interpol countries against Nirav Modi

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे