PNB घोटाला : आरोपी मेहुल चोकसी ने छोड़ी भारतीय नागरिकता, पासपोर्ट सरेंडर किया

By भाषा | Published: January 22, 2019 10:14 AM2019-01-22T10:14:55+5:302019-01-22T10:14:55+5:30

पिछले साल अगस्त में भारत ने चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए एंटीगुआ सरकार से आग्रह किया था। यह आग्रह करने के लिए भारत की ओर से एक टीम को भी एंटीगुआ भेजा गया था।

PNB scam: accused Mehul Choksi surrenders hius Indian citizenship passport | PNB घोटाला : आरोपी मेहुल चोकसी ने छोड़ी भारतीय नागरिकता, पासपोर्ट सरेंडर किया

PNB घोटाला : आरोपी मेहुल चोकसी ने छोड़ी भारतीय नागरिकता, पासपोर्ट सरेंडर किया

बैंक ऋण घोटाले के भगोड़े आरोपी मेहुल चोकसी ने गुयाना में उच्चायोग के पास अपना भारतीय पासपोर्ट जमा करा दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

दो अरब डॉलर के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के कथित मुख्य षड़यंत्रकारियों में से एक एवं भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के मामा चोकसी ने पिछले साल एंटीगुआ की नागरिकता ले ली थी।

विदेशी नागरिकता लेने के बाद भारतीय नागरिकों को अपना पासपोर्ट जमा कराना होता है। 

सूत्रों ने बताया कि कूटनीतिक एवं कानूनी माध्यमों से चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए एंटीगुआ सरकार के साथ भारत की बातचीत चल रही है। 

सूत्रों ने कहा कि कूटनीतिक और कानूनी रास्तों से एंटीगुआ से संपर्क कर भारत चोकसी की वापसी के लिये प्रयासरत है।

पिछले साल अगस्त में भारत ने चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए एंटीगुआ सरकार से आग्रह किया था। यह आग्रह करने के लिए भारत की ओर से एक टीम को भी एंटीगुआ भेजा गया था।

पीएनबी फर्जीवाड़े की जांच सीबीआई एवं ईडी कर रही है और देश के सबसे बड़े घोटाले में चोकसी भारत में वांछित है।

सूत्रों ने संकेत दिया कि अपना भारतीय पासपोर्ट लौटाने के लिये खुद गुयाना में भारतीय उच्चायोग आया था।

वह पिछले साल चार जनवरी को भारत के फरार हो गया था और 15 जनवरी को एंटीगुआ की नागरिकता ले ली। सीबीआई ने चौकसी के प्रत्यर्पण के लिये विदेश मंत्रालय को अनुरोध किया था। 

Web Title: PNB scam: accused Mehul Choksi surrenders hius Indian citizenship passport

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे