लाइव न्यूज़ :

PM Narendra Modi to visit Prayagraj: 6670 करोड़ रुपये की परियोजना?, अक्षय वट वृक्ष, हनुमान मंदिर और सरस्वती कूप में दर्शन और पूजा करेंगे पीएम मोदी, देखें 13 दिसंबर शेयडूल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 12, 2024 3:48 PM

PM Narendra Modi to visit Prayagraj: प्रधानमंत्री कुंभ सहायक कृत्रिम मेधा (आधारित) चैटबॉट की भी शुरुआत करेंगे जो महाकुंभ मेला 2025 पर भक्तों को कार्यक्रम संबंधी मार्गदर्शन और अपडेट देने के लिए विवरण प्रदान करेगा।

Open in App
ठळक मुद्देमहाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।दोपहर करीब 12:15 बजे संगम तट पर पूजा और दर्शन करेंगे।रिवरफ्रंट रोड जैसी विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाएं शामिल होंगी।

PM Narendra Modi to visit Prayagraj: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का दौरा करेंगे, जहां वे 6,670 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के अलावा पूजा-अर्चना भी करेंगे तथा महाकुंभ प्रदर्शनी स्थल का भ्रमण करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी। पीएमओ ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे। वह प्रयागराज जाएंगे और दोपहर करीब 12:15 बजे संगम तट पर पूजा और दर्शन करेंगे।

इसके बाद दोपहर करीब 12:40 बजे प्रधानमंत्री अक्षय वट वृक्ष में पूजा करेंगे, उसके बाद हनुमान मंदिर और सरस्वती कूप में दर्शन और पूजा करेंगे।’’ बयान में कहा गया कि दोपहर डेढ़ बजे वह महाकुंभ प्रदर्शनी स्थल का भ्रमण करेंगे। पीएमओ ने कहा, ‘‘इसके बाद, दोपहर लगभग 2 बजे वह प्रयागराज में 6,670 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुरुआत करेंगे।’’

प्रधानमंत्री महाकुंभ 2025 के लिए जिन विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, उनमें प्रयागराज में बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने और निर्बाध संपर्क प्रदान करने के लिए 10 नए रोड ओवर ब्रिज या फ्लाईओवर, स्थायी घाट और रिवरफ्रंट रोड जैसी विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाएं शामिल होंगी।

पीएमओ ने कहा कि स्वच्छ और निर्मल गंगा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप प्रधानमंत्री, गंगा नदी की ओर जाने वाले छोटे नालों के अवरोधन, दोहन, दिशा परिवर्तन और उपचार की परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे, जिससे नदी में अशोधित जल का कोई निर्वहन नहीं होगा। वह पेयजल और बिजली से संबंधित विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री भारद्वाज आश्रम गलियारा, श्रृंगवेरपुर धाम गलियारा, अक्षयवट गलियारा, हनुमान मंदिर गलियारा सहित प्रमुख मंदिर गलियारे का उद्घाटन करेंगे। पीएमओ ने कहा, ‘‘इन परियोजनायों से भक्तों को एक स्थल से दूसरे स्थल की ओर आने जाने में आसानी होगी और ये आध्यात्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा देंगी।’’

प्रधानमंत्री कुंभ सहायक कृत्रिम मेधा (आधारित) चैटबॉट की भी शुरुआत करेंगे जो महाकुंभ मेला 2025 पर भक्तों को कार्यक्रम संबंधी मार्गदर्शन और अपडेट देने के लिए विवरण प्रदान करेगा। महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीप्रयागराजउत्तर प्रदेशयोगी आदित्यनाथ
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUttar Pradesh: सपा नेता ने मेला क्षेत्र में मुलायम सिंह की मूर्ति लगाई, साक्षी महाराज ने जताई आपत्ति

पूजा पाठMaha Kumbh 2025: पौष पूर्णिमा के अमृत स्नान के साथ शुरू होगा महाकुंभ में कल्पवास, दस लाख कल्पवासियों के लिए महाकुंभ क्षेत्र में लगाए गए 1.6 लाख टेंट

भारतBharatiya Janata Party: 'आधी आबादी' पर BJP का फोकस, संगठन में महिलाओं को अधिक प्रतिनिधित्व, जानिए कैसे तय कर सकती हैं...

कारोबारPryag Mahakumbh 2025: अब्दुल का बनाया रामनामी दुपट्टा?, ओढ़ेंगे हिंदू श्रद्धालु, देखिए वीडियो और फोटो

भारतDelhi Elections 2025: अब तक 58 प्रत्याशी, 4 पूर्व विधायक, पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना के बेटे हरीश पर दांव?, 8 पार्षद पर भरोसा, 'बेटिकट' विधायक मोहन सिंह बिष्ट

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारWATCH: 'मेरी वाइफ वंडरफुल है, मुझे उसे घूरना अच्छा लगता है': आनंद महिंद्रा ने 90 घंटे के कार्य सप्ताह की बहस पर प्रतिक्रिया दी

कारोबारDelhi Assembly Elections 2025: महिला मतदाताओं को रिझाने की होड़?, आप ने कहा- 2100 देंगे तो कांग्रेस-भाजपा ने 2500 रुपये देने का किया वादा, कई राज्य में 'कैश ट्रांसफर स्कीम'...

कारोबारसिक लीव के दौरान आप अस्वस्थ हैं या नहीं, इसकी जांच के लिए कंपनियां नियुक्त कर रही हैं जासूसों को

कारोबारMakar Sankranti 2025: क्या 14 जनवरी को बंद रहेंगे बैंक? देखें बैंक हॉलीडेज की पूरी लिस्ट यहां

कारोबारसबसे बड़ा सवाल तो काम की गुणवत्ता का है...