PM Kisan Yojana Beneficiary 2022: पीएम मोदी 21000 करोड़ रुपये की 11वीं किस्त 31 मई जारी करेंगे, 10 करोड़ से अधिक किसानों को फायदा, ऐसे करें चेक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 29, 2022 09:35 PM2022-05-29T21:35:14+5:302022-05-29T21:37:18+5:30

PM Kisan Yojana Beneficiary 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के शिमला में इस योजना की 11वीं किस्त जारी करेंगे। वह ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ के एक हिस्से के तौर पर केंद्र सरकार की 16 योजनाओं एवं कार्यक्रमों से लाभान्वित होने वाले लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये संवाद भी करेंगे।

PM Kisan Yojana Beneficiary 2022 Samman Nidhi Yojana farmers get 11th installment May 31 crore 21000 rupee 10 crore farmers gift | PM Kisan Yojana Beneficiary 2022: पीएम मोदी 21000 करोड़ रुपये की 11वीं किस्त 31 मई जारी करेंगे, 10 करोड़ से अधिक किसानों को फायदा, ऐसे करें चेक

पात्र किसान परिवारों को प्रतिवर्ष 6,000 रुपये की राशि दी जाती है जो 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में वितरित की जाती है।

Highlights10 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दिल्ली के पूसा परिसर से इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 21,000 करोड़ रुपये की 11वीं किस्त जारी करेंगे।

PM Kisan Yojana Beneficiary 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के लिए संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत 21,000 करोड़ रुपये की 11वीं किस्त 31 मई को जारी करेंगे जिससे 10 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा।

कृषि मंत्रालय ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हिमाचल प्रदेश के शिमला में इस योजना की 11वीं किस्त जारी करेंगे। वह ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ के एक हिस्से के तौर पर केंद्र सरकार की 16 योजनाओं एवं कार्यक्रमों से लाभान्वित होने वाले लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये संवाद भी करेंगे।

गरीब कल्याण सम्मेलन नाम का राष्ट्रीय कार्यक्रम ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत आयोजित किया जा रहा है। बयान में कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 21,000 करोड़ रुपये की 11वीं किस्त जारी करेंगे।’ वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दिल्ली के पूसा परिसर से इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

पीएम-किसान योजना के तहत पात्र किसान परिवारों को प्रतिवर्ष 6,000 रुपये की राशि दी जाती है जो 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में वितरित की जाती है। यह राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जाती है। प्रधानमंत्री ने गत एक जनवरी को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि की 10वीं किस्त जारी की थी जिससे 10 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को फायदा हुआ था।

कृषि मंत्रालय ने कहा कि यह देश में अब तक का सबसे बड़ा एकल कार्यक्रम है जिसके तहत देश के सभी जिलों में देशव्यापी विमर्श होगा और प्रधानमंत्री मोदी विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन के राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय चैनलों पर होगा।

इसके अलावा माईजीओवी डॉट इन के जरिये इसे वेबकास्ट भी किया जाएगा। अन्य सोशल मीडिया माध्यमों पर भी यह कार्यक्रम देखा जा सकेगा। मोदी सरकार के तहत केंद्रीय योजना उन सभी किसान परिवारों पर लागू है जिनके पास जोत है। पात्र किसानों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये मिलते हैं, जो साल में तीन बार उनके बैंक खाते में स्थानांतरित किए जाते हैं।

विशेष रूप से, सरकार ने पीएम-किसान योजना का लाभ उठाने के लिए ईकेवाईसी करना अनिवार्य कर दिया है। केंद्र सरकार की वेबसाइट पर एक नोट में लिखा है, “ईकेवाईसी पीएम-किसान पंजीकृत किसानों के लिए अनिवार्य है। ओटीपी आधारित ईकेवाईसी पीएम-किसान पोर्टल पर उपलब्ध है।

आप ईकेवाईसी कैसे करवा सकते हैंः

पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।

होमपेज पर उपलब्ध ईकेवाईसी विकल्प पर क्लिक करें एक बार जब आप ईकेवाईसी पेज पर हों, तो अपना आधार कार्ड नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करें और सर्च बटन पर क्लिक करें।

आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें।

जानकारी सबमिट करने के बाद 'गेट ओटीपी' वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

आपके द्वारा पहले दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर आपको वन-टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा।

इस ओटीपी को बॉक्स में दर्ज करें आपकी ईकेवाईसी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

Web Title: PM Kisan Yojana Beneficiary 2022 Samman Nidhi Yojana farmers get 11th installment May 31 crore 21000 rupee 10 crore farmers gift

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे