इंडियाबुल्स के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर, वित्तीय अनियमितताओं की जांच के लिए SIT की मांग

By भाषा | Published: September 7, 2019 12:57 PM2019-09-07T12:57:19+5:302019-09-07T12:57:19+5:30

इंडियाबुल्स ने इन आरोपों को खारिज किया है। कंपनी ने दावा किया है कि दुर्भावनापूर्ण इरादों और कंपनी के शेयर मूल्यों में उतार-चढ़ाव के लिये निहित स्वार्थों के चलते याचिका को सोशल मीडिया पर लीक किया गया है।

Plea in HC for action against Indiabulls Housing for alleged misappropriation of funds | इंडियाबुल्स के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर, वित्तीय अनियमितताओं की जांच के लिए SIT की मांग

इंडियाबुल्स के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर, वित्तीय अनियमितताओं की जांच के लिए SIT की मांग

Highlightsइंडिया बुल्स पर आरोप है कि उसने बड़ी कॉरपोरेट समूह के स्वामित्व वाली कंपनियों को संदिग्ध कर्ज दिया गया। दिल्ली हाईकोर्ट याचिका को अगले हफ्ते सुनवाई के लिए अधिसूचित कर सकती है।

इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (आईबीएचएफएल) के खिलाफ अनियमितता, धन की हेराफेरी और नियमों के उल्लंघन के आरोप में दिल्ली उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गई है।

याचिका में आरोपों की विशेष जांच दल (एसआईटी) से जांच करवाने की मांग की गई है।

इंडियाबुल्स के कंपनी सचिव अमित जैन ने बयान में कहा कि कथित याचिका में पूर्व की तरह के ही आरोप लगाए गए हैं। पहले याचिकाकर्ता अभय यादव ने याचिका दायर की थी , जिसे उसने बाद में वापस ले लिया था।

एनजीओ, सिटीजन व्हिसल ब्लोवर फोरम की ओर से दायर याचिका में आरोप लगाया गया है कि इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने अपने प्रवर्तकों , समूह की विभिन्न कंपनियों और अनुषंगियों के माध्यम से बड़ी कॉरपोरेट समूह के स्वामित्व वाली कंपनियों को संदिग्ध कर्ज दिया गया।

याचिका में कहा गया कि इन कंपनियों ने इस धन को वापस हेरफेर करके इंडियाबुल्स के प्रवर्तकों की स्वामित्व वाली कंपनियों के खाते में डाला ताकि उनकी निजी संपत्ति को बढ़ाया जा सके।

याचिका को अगले हफ्ते सुनवाई के लिए अधिसूचित किया जा सकता है। 

Web Title: Plea in HC for action against Indiabulls Housing for alleged misappropriation of funds

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे