बीजेपी सरकार के उच्चतम स्तर पर पहुंचा पेट्रोल और अब तक सबसे महंगा डीजल, जानें कीमतें

By भाषा | Published: April 22, 2018 12:06 PM2018-04-22T12:06:35+5:302018-04-22T12:06:35+5:30

पेट्रोल की कीमतें आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकाल के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई हैं। डीजल भी अब तक सबसे ज्यादा महंगा हो गया है।

Petrol Reached highest level in BJP regime, diesel at all time costly, here is the price | बीजेपी सरकार के उच्चतम स्तर पर पहुंचा पेट्रोल और अब तक सबसे महंगा डीजल, जानें कीमतें

बीजेपी सरकार के उच्चतम स्तर पर पहुंचा पेट्रोल और अब तक सबसे महंगा डीजल, जानें कीमतें

नई दिल्ली, 22 अप्रैलः पेट्रोल की कीमतें आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकाल के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई हैं। डीजल भी अब तक सबसे ज्यादा महंगा हो गया है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 74.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल की दरें 65.65 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गयीं। इससे उपभोक्ताओं के ऊपर पड़ रहे दबाव को कम करने के लिए उत्पाद शुल्क में कटौती की मांग तेज हो गयी है। सार्वजनिक तेल विपणन कंपनियां पिछले साल जून से रोजाना पेट्रोल-डीजल की कीमतें संशोधित कर रही हैं। आज जारी अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल-डीजल की कीमतें 19-19 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दी गयी हैं।

यह भी पढ़ेंः शादी के सीजन में बढ़ने लगे सोना-चांदी के दाम, खरीदारों की ढीली होगी जेब

अधिसूचना में कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतें बढ़ने से घरेलू बाजार में भी वृद्धि करनी पड़ी है। इससे पहले कल भी पेट्रोल की कीमतें 13 पैसे प्रति लीटर तथा डीजल की कीमतें 15 पैसे प्रति लीटर बढ़ायी गयी थीं। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 74.40 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गयी है जो 14 सितंबर 2013 के बाद का उच्च स्तर है। तब पेट्रोल 76.06 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया था।

यह भी पढ़ेंः- बलात्कारियों की अब खैर नहीं, आसान भाषा में समझें रेप पर कानून के नए प्रावधान

दक्षिण एशियाई देशों में भारत में पेट्रोल - डीजल की कीमतें सर्वाधिक हैं। देश में विपणन दरों में लगभग आधी हिस्सेदारी करों की है। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने नवंबर 2014 से जनवरी 2016 के बीच उत्पाद शुल्क में नौ बार बढ़ोत्तरी की। उत्पाद शुल्क में महज एक बार पिछले साल अक्तूबर में दो रुपये प्रति लीटर की कटौती की गयी। 

Web Title: Petrol Reached highest level in BJP regime, diesel at all time costly, here is the price

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे