पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लग रही है आग, आज फिर इतने बढ़े तेल के दाम
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 22, 2021 08:14 IST2021-10-22T08:12:18+5:302021-10-22T08:14:39+5:30
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए 106.89 रुपये और डीजल के लिए 95.62 रुपये चुकाने होंगे। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 112.78 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 103.63 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतें
देश में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम महंगाई की आग को हवा दे रहे हैं। राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर से वृद्धि देखने को मिली। पेट्रोल और डीजल में 35-35 पैसों की प्रति लीटर वृद्धि हुई है। बढ़े हुए दाम के अनुसार, यहां अब एक लीटर पेट्रोल के लिए 106.89 रुपये और डीजल के लिए 95.62 रुपये चुकाने होंगे। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 112.78 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 103.63 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
Price of petrol & diesel in #Delhi is at Rs 106.89 per litre (up by Rs 0.35) & Rs 95.62 per litre (up by Rs 0.35) respectively today.
— ANI (@ANI) October 22, 2021
Petrol & diesel prices per litre-Rs 112.78 & Rs 103.63 in #Mumbai, Rs 107.45 & Rs 98.73 in #Kolkata; Rs 103.92 & Rs 99.92 in Chennai respectively pic.twitter.com/yg2uNz3C8N
शहरों में पेट्रोल की कीमत
दिल्ली: पेट्रोल - 106.89 प्रति लीटर; डीजल - 95.62 प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल - 112.78 प्रति लीटर; डीजल - 103.63 प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल - 107.45 प्रति लीटर; डीजल - 98.73 प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल - 103.92 प्रति लीटर; डीजल - 99.92 प्रति लीटर
विश्व बाजार में लगातार बढ़ रहे हैं तेल के दाम
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। इसका सीधा घरेलु बाजार में भी देखा जा रहा है। देश के कई शहरों में तेल सौ रूपये प्रति लीटर के पार जा चुका है, वहीं कुछ जगह पर डीजल भी 100 रुपये से ऊपर बिक रहा है। अक्टूबर माह में तेजी से पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े हैं। इस माह 16 दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं। इससे देश में मुद्रास्फीति की आशंका बढ़ गई है।
आपके शहर में कितना है पेट्रोल-डीजल का दाम, ऐसे जानें
पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।