8 अक्टूबरः आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, मुंबई में फिर पेट्रोल 87.50 रुपये प्रति लीटर

By जनार्दन पाण्डेय | Published: October 8, 2018 08:28 AM2018-10-08T08:28:43+5:302018-10-08T08:28:43+5:30

वित्त मंत्री अरुण जेटली शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल से वैट कटौती का ऐलान किया था। सरकार ने कीमतों में एक व्यवस्था के तहत 2.50 रुपये प्रति लीटर कटौती की घोषणा की थी।

Petrol Diesel price today latest price updates 8th October rates | 8 अक्टूबरः आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, मुंबई में फिर पेट्रोल 87.50 रुपये प्रति लीटर

Petrol Diesel price today latest price updates 8th October rates

नई दिल्ली, 8 अक्टूबरः केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में शुक्रवार को करीब 2.50 रुपये की राहत के बाद फिर से तेल कंपनियों ने रेट बढ़ाना शुरू कर दिया है। सामाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट के अनुसार रविवार की तुलना में सोमवार को फिर से पेट्रोल-डीजल के भावों में इजाफा हुआ है।

दिल्ली में पेट्रोल के भाव में 21 पैसे की बढ़ोतरी कर दी गई। अब दिल्ली में पेट्रोल 82.03 रुपये प्रति लीटर हो गया। जबकि डीजल के भाव में 29 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई। अब दिल्ली में डीजल की कीमत 73.82 रुपये हो गई।

इसी तरह मुंबई में पेट्रोल 21 पैसे बढ़कर 87.50 रुपये प्रति लीटर हो गया। जबकि डीजल के भाव में 31 पैसे का इजाफा हो गया। अब मुंबई में डीजल की कीमत  77.37 प्रति लीटर हो गई।


इससे पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल से वैट कटौती का ऐलान किया था। सरकार ने कीमतों में एक व्यवस्था के तहत 2.50 रुपये प्रति लीटर कटौती की घोषणा की थी। इसमें 1.50 रुपये की कमी उत्पाद शुल्क में कटौती हुई है, जबकि पेट्रोलियम का खुदरा काम करने वाली सरकारी कंपनियों को एक रुपये प्रति लीटर का बोझ वहन करने के लिए कहा गया था।

इसके बाद राज्यों की ओर से हुई घोषणाओं के बाद गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, झारखंड, असम, छत्तीसगढ़, गोवा, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, उत्तराखंड की राज्य सरकारों ने अपने राज्य में पेट्रोल की कीमतों में 2.50 रुपये और कटौती की जानकारी दी थी। यानी पिछले बृहस्पतिवार की तुलना में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत करीब 5 रुपये कम हो गई थी।

तीन महीनों में 6 रुपये से ज्यादा बढ़ चुका था रेट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने नवंबर 2014 से जनवरी 2016 के बीच नौ किस्तों में पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 11.77 रुपये और डीजल पर 13.47 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की थी। जबकि पिछले साल अक्टूबर में इसमें दो रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी। हालांकि इस दौरान कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद सरकार ने उनके दाम कम करने के इन उपायों की घोषणा की है।

पेट्रोल-डीजल की सबसे कम कीमत सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में दिल्ली में है। दिल्ली में पेट्रोल 84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 75.45 रुपये प्रति लीटर पर है। मध्य अगस्त से अब तक पेट्रोल की कीमत में 6.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 6.73 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।

English summary :
Day after finance minister Arun Jaitley announcement of cut of fuel price oil companies again increase the rates. On 8th October Petrol and Diesel prices in Delhi are Rs 82.03 per litre (increase by Rs 0.21) and Rs 73.82 (increase by Rs 0.29). Petrol and Diesel prices in #Mumbai are Rs 87.50 (increase by Rs 0.21) and Rs 77.37 (increase by Rs 0.31), respectively.


Web Title: Petrol Diesel price today latest price updates 8th October rates

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे