12 अक्टूबरः पेट्रोल-डीजल में 5 रुपये की राहत के एक सप्ताह बाद ही 2 रुपये से ज्यादा बढ़ा रेट

By जनार्दन पाण्डेय | Published: October 12, 2018 08:13 AM2018-10-12T08:13:34+5:302018-10-12T09:26:30+5:30

Petrol Diesel price today's Update in Hindi: मुंबई में शुक्रवार को पेट्रोल 12 पैसे बढ़कर 87.94 रुपये प्रति लीटर हो गया। जबकि डीजल के भाव में 29 पैसे का इजाफा हो गया। अब मुंबई में डीजल की कीमत 78.51 प्रति लीटर हो गई।

Petrol Diesel price today, latest price updates 12th October rates | 12 अक्टूबरः पेट्रोल-डीजल में 5 रुपये की राहत के एक सप्ताह बाद ही 2 रुपये से ज्यादा बढ़ा रेट

पेट्रोल पंप की फाइल फोटो

नई दिल्ली, 12 अक्टूबरः पिछले सप्ताह केंद्र और कई राज्य सरकारों की ओर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में करीब पांच रुपये की राहत के बाद तेल कंपनियों ने एक बार फिर से दामों में बढ़ोतरी शुरू कर दी है। पिछले शुक्रवार को मिली राहत के ठीक एक सप्ताह बाद तेल कंपनियों ने करीब डेढ़ रुपये तक भाव बढ़ा दिए हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक शुक्रवार को को दिल्ली में पेट्रोल के भाव में 12 पैसे की बढ़ोतरी कर दी गई। अब दिल्ली में पेट्रोल 82.48 रुपये प्रति लीटर हो गया। जबकि डीजल के भाव में 28 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई। अब दिल्ली में डीजल की कीमत 74.90 रुपये हो गई।

इसी तरह मुंबई में शुक्रवार को पेट्रोल 12 पैसे बढ़कर 87.94 रुपये प्रति लीटर हो गया। जबकि डीजल के भाव में 29 पैसे का इजाफा हो गया। अब मुंबई में डीजल की कीमत 78.51 प्रति लीटर हो गई।


दाम घटने के बाद इतने थे दाम-

5 अक्टूबर को पेट्रोल सभी प्रमुख राज्यों की राजधानी में पेट्रोल का रेट

शहरशुक्रवार का पेट्रोल का भाव (रुपये में)शुक्रवार का डीजल का भाव (रुपये में)
दिल्ली81.5673
गांधी नगर78.7376.46
मुंबई87.0277.5
लखनऊ7971.04
भोपाल 84.7374.37 
चंडीगढ़78.570.97
रांची77.9574.56
गुवाहाटी77.370.24 
रायपुर79.43 76.38 
पणजी75.21 74.38 
उत्तराखंड81.8673.45
मुंबई86.9776.05

एक सप्ताह में मुंबई में ढाई रुपये तक बढ़ चुका है डीजल का भाव

ऐसे में अगर मुंबई में डीजल के भावों में हो रही बढ़ोतरी पर नजर डालें तो तेल कंपनियां करीब ढाई (5 अक्टूबर को डीजल के रेट 76.05, 12 अक्टूबर को डीजल के रेट 78.51 ) रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी कर चुकी हैं।

इससे पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल से वैट कटौती का ऐलान किया था। सरकार ने कीमतों में एक व्यवस्था के तहत 2.50 रुपये प्रति लीटर कटौती की घोषणा की थी। इसमें 1.50 रुपये की कमी उत्पाद शुल्क में कटौती हुई है, जबकि पेट्रोलियम का खुदरा काम करने वाली सरकारी कंपनियों को एक रुपये प्रति लीटर का बोझ वहन करने के लिए कहा गया था।

इसके बाद राज्यों की ओर से हुई घोषणाओं के बाद गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, झारखंड, असम, छत्तीसगढ़, गोवा, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, उत्तराखंड की राज्य सरकारों ने अपने राज्य में पेट्रोल की कीमतों में 2.50 रुपये और कटौती की जानकारी दी थी। यानी पिछले बृहस्पतिवार की तुलना में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत करीब 5 रुपये कम हो गई थी।

नवंबर 2014 से जनवरी 2016 सबसे ज्यादा बढ़ा था पेट्रोल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने नवंबर 2014 से जनवरी 2016 के बीच नौ किस्तों में पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 11.77 रुपये और डीजल पर 13.47 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की थी। जबकि पिछले साल अक्टूबर में इसमें दो रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी। हालांकि इस दौरान कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी।

English summary :
After a week of cut in fuel price oil companies have increase it more then 2 rupees. On Friday Petrol and diesel prices in Delhi are Rs 82.48 per litre (increase by Rs 0.12) and Rs 74.90 (increase by Rs 0.28) respectively. Petrol and diesel prices in Mumbai are Rs 87.94 per litre (increase by Rs 0.12) and Rs 78.51 per litre (increase by Rs 0.29) respectively.


Web Title: Petrol Diesel price today, latest price updates 12th October rates

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे