पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर हुआ इजाफा, जानें 26 फरवरी को आपके शहर का रेट

By स्वाति सिंह | Published: February 26, 2019 07:58 AM2019-02-26T07:58:03+5:302019-02-26T07:58:03+5:30

पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमत एक बढोत्तरी देखी जा रही है। दिल्ली में 25 फरवरी की तुलना में पेट्रोल 9 पैसों महंगा हुआ ।

petrol diesel price today 26 feb delhi mumbai kolkata chennai check latest rates here | पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर हुआ इजाफा, जानें 26 फरवरी को आपके शहर का रेट

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर हुआ इजाफा, जानें 26 फरवरी को आपके शहर का रेट

मंगलवार को (26 फरवरी) को पेट्रोल और डीजल की कीमत में पिछले दिनों की अपेक्षा मामूली बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, 26 फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रेट्रोल 71.66 रुपये प्रति लीटर है। डीजल की कीमत 66.92 रुपये प्रति लीटर रहेगा। वहीं, आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत मंगलवार को 77.24 रुपये प्रति लीटर रहेगा। वहीं, डीजल के भाव 70.05 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल के दाम में तकरीबन एक रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है। 

इसी प्रकार कोलकाता में पेट्रोल 73.71 रुपये और डीजल 68.66 रुपये प्रति लीटर और बेंगलुरू में पेट्रोल 73.99 और डीजल 69.09 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

26 फरवरी 2019 पेट्रोल की कीमतेंः-

शहर25 फरवरी की कीमत/प्रति लीटर
दिल्ली71.66   रुपये
कोलकाता77.24 रुपये
मुंबई73.71  रुपये
चेन्नई73.99  रुपये

26 फरवरी 2019 डीजल की कीमतेंः

दिल्ली66.92 रुपये
कोलकाता70.05 रुपये
मुंबई68.66 रुपये
चेन्नई

69.09  रुपये

दिल्ली में 25 फरवरी की तुलना में पेट्रोल 9 पैसों महंगा हुआ । पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमत एक बढोत्तरी देखी जा रही है। भारत के सभी छोटे से छोटे शहर का रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें। ये रेट हिन्दुस्ता पेट्रोलियम कॉपोरेशन लिमिटेड के मुताबिक लिखी गई है।
 

Web Title: petrol diesel price today 26 feb delhi mumbai kolkata chennai check latest rates here

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे