पेट्रोल-डीजल आज फिर हुआ महंगा, दिल्ली में इतना बढ़ गया रेट, जानिए दूसरे शहरों का भी हाल

By विनीत कुमार | Published: February 23, 2021 08:41 AM2021-02-23T08:41:43+5:302021-02-23T08:46:57+5:30

Petrol Diesel Price: दो दिन के बाद एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम में मंगलवार को वृद्धि हुई है। दिल्ली में पेट्रोल अब 90.83 रुपये प्रति लीटर है।

petrol diesel price today 23 february price rise hike fuel in india crude oil rate update | पेट्रोल-डीजल आज फिर हुआ महंगा, दिल्ली में इतना बढ़ गया रेट, जानिए दूसरे शहरों का भी हाल

पेट्रोल-डीजल के दाम में फिर वृद्धि (फाइल फोटो)

Highlightsपेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़े, दिल्ली में 91 रुपये के करीब पहुंचा पेट्रोलदो दिन बाद तेल कंपनियों ने रेट में की है बढ़ोतरी, दिल्ली में डीजल अब 81.32 रुपये प्रति लीटरअंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल के दामों में तेजी के बाद पिछले कुछ दिनों से लगातार महंगे हो रहे हैं पेट्रोल-डीजल

Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल के दाम में दो दिन बाद एक बार फिर वृद्धि हुई है। इसी के साथ देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 25 पैसे बढ़कर 90.83 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं, डीजल की कीमत में भी 35 पैसे की वृद्धि हुई है और दिल्ली में अब ये 81.32 रुपये प्रति लीटर की दर से बेचा जा रहा है।

अन्य कुछ बड़े शहरों की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल 97.00 रुपये और डीजल 88.06 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। कोलकाता में भी पेट्रोल 91.78 रुपये और डीजल 84.56 रुपये है। वहीं, भोपाल में पेट्रोल 98.96 रुपये है। यहां डीजल की कीमत 89.60 रुपये प्रति लीटर है।

देश में कई जगहों पर वैसे पेट्रोल की कीमत पहले ही 100 रुपये के पार भी हो गई है। गौरतलब है कि एक जनवरी को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 83 रुपए 71 पैसे थी। वहीं, डीजल की कीमत 73 रुपए 87 पैसे थी।

दरअसल, पेट्रोल-डीजल के रेट में 6 जनवरी से वृद्धि शुरू हुई है। इससे पहले करीब एक महीने तक दाम स्थिर थे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल के दामों में आई तेजी के बाद से भारत में लगातार दाम बढ़ रहे हैं। इस बीच पेट्रोल-डीजल पर कुछ राज्यों ने वैट या अन्य टैक्स कम किए हैं लेकिन इससे मामूली राहत ही लोगों को मिल सकी है।

गौरतलब है कि भारत अपनी तेल संबंधी 85 प्रतिशत जरूरतों को पूरा करने के लिए आयात पर निर्भर है। अमेरिका में ऊर्जा संकट के चलते पिछले सप्ताह ब्रेंट तेल की कीमत 65 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर गई थी। 

Web Title: petrol diesel price today 23 february price rise hike fuel in india crude oil rate update

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे