दो दिन स्थिर रहने के बाद पेट्रोल के दाम में फिर गिरावट, डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं, देखें आज का रेट

By कोमल बड़ोदेकर | Published: June 16, 2018 08:06 AM2018-06-16T08:06:37+5:302018-06-16T08:13:52+5:30

पेट्रोल की कीमतों में दो दिन के ठहराव के बाद एक बार फिर बदलाव हुआ है। पेट्रोल के भाव में एक बार फिर गिरवाट दर्ज  की गई है। वहीं डीजल की कीमत लगातार तीसरे दिन भी स्थिर बनी रही।

petrol diesel price today 16 june in delhi mumbai kolkata chennai in your city | दो दिन स्थिर रहने के बाद पेट्रोल के दाम में फिर गिरावट, डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं, देखें आज का रेट

दो दिन स्थिर रहने के बाद पेट्रोल के दाम में फिर गिरावट, डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं, देखें आज का रेट

नई दिल्ली, 16जून। पेट्रोल की कीमतों में दो दिन के ठहराव के बाद एक बार फिर बदलाव हुआ है। पेट्रोल के भाव में एक बार फिर गिरवाट दर्ज  की गई है। वहीं डीजल की कीमत लगातार तीसरे दिन भी स्थिर बनी रही। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल आठ पैसे सस्ता होकर 76.35 रुपए प्रति लीटर की दर पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें: 10 दिन में 1 रुपया पेट्रोल-डीजल का दाम नहीं घटा पाई सरकार, इस साल बढ़ा चुकी है 10 रुपये

वहीं इससे पहले बीती 29 मई को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78.43 रुपए प्रति लीटर की दर से अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुच गई थी। आसमान छूती पेट्रोल डीजल की कीमतों के चलते लोगों ने सरकार की जमकर आलोचना भी की थी। लेकिन बीते कुछ दिनों में पेट्रोल की कीमतों में मामूल अंतर से गिरावट देखी जा रही है। 

यह भी पढ़ें: आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में सबसे ज्यादा कटौती, 10 दिन बाद 1 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल

दिल्ली के अलावा कोलकाता में पेट्रोल आठ पैसे घटकर 79.02 रुपए, वहीं देश की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले महानगर मुंबई में भी पेट्रोल आठ पैसे घटकर 84.18 रुपए की दर पर पहुंच गया है। जबकि चेन्नई में पेट्रोल की कीमतों में नौ पैसे की गिरावट दर्ज की गई है। चेन्नई में अब पेट्रोल 79.24 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।

यह भी पढ़े: पेट्रोल-डीजल के जरिए खजाना भर रही है मोदी सरकार, 'GST के दायरे में लाना मुश्किल'

बता दें कि सरकार सुधारों के मोर्चे पर कदम वापस किये बिना बिना पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के समग्र समाधान को लेकर काम कर रही है। इस मामले में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने बीते दिनों मीडिया से बातचीत में कहा था कि वह पेट्रोल और डीजल को आम जनता की पहुंच से बाहर जाने नहीं देंगे। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

Web Title: petrol diesel price today 16 june in delhi mumbai kolkata chennai in your city

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे