Petrol Diesel Price: मध्य प्रदेश के इस शहर में पेट्रोल 120 के पार, डीजल ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, देखें दाम

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 28, 2021 01:44 PM2021-10-28T13:44:21+5:302021-10-28T13:45:51+5:30

Petrol Diesel Price: मध्य प्रदेश के सीमावर्ती अनूपपुर जिले ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी का खामियाजा भुगत रहे हैं। बुधवार को जिले में पेट्रोल की कीमत 120 रुपए प्रति लीटर और डीजल 110 रुपए प्रति लीटर के करीब पहुंच गया था।

Petrol Diesel Price madhya pradesh Anuppur Rs 120-16 ₹/Litre and Diesel 109-32 28 Oct 2021 | Petrol Diesel Price: मध्य प्रदेश के इस शहर में पेट्रोल 120 के पार, डीजल ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, देखें दाम

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे संशोधन किया जाता है।

Highlightsअनूपपुर में पेट्रोल की सबसे कम बिक्री कीमत 119.45 रुपये है।पेट्रोल की कीमत में मध्य प्रदेश के सभी राज्य कर शामिल हैं।अनूपपुर में पेट्रोल पंप की कुल संख्या 11 हैं।

Petrol Diesel Price: मध्य प्रदेश के सीमावर्ती जिले अनूपपुर में पेट्रोल और डीजल ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। ईंधन के दामों ने लोगों का बुरा हाल कर दिया। आज अनूपपुर में पेट्रोल की कीमत 120.16 रुपये प्रति लीटर है और डीजल की कीमत 109.32 रुपये प्रति लीटर है, जो 28 अक्टूबर 2021 से प्रभावी है।

मध्य प्रदेश के सीमावर्ती अनूपपुर जिले ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी का खामियाजा भुगत रहे हैं। बुधवार को जिले में पेट्रोल की कीमत 120 रुपए प्रति लीटर और डीजल 110 रुपए प्रति लीटर के करीब पहुंच गया था। इसी तरह छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा से लगे बालाघाट जिले में पेट्रोल की कीमत 119.23 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है।

छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे अनूपपुर के बिजुरी कस्बे में पेट्रोल पंप के मालिक अभिषेक जायसवाल ने कहा कि मंगलवार को 36 पैसे की वृद्धि के बाद पेट्रोल कीमत 120.4 रुपए प्रति लीटर हो गई है जबकि डीजल की कीमत 37 पैसे की वृद्धि के बाद 109.17 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है।

जायसवाल ने कहा कि पेट्रोलियम जिला मुख्यालय से लगभग 250 किलोमीटर दूर जबलपुर तेल डिपो से अनूपपुर लाया जाता है इसलिए उच्च परिवहन लागत के कारण राज्य के अन्य हिस्सों की तुलना में जिले में ईंधन महंगा है।

बालाघाट में लालबर्रा रोड पर एक पेट्रोल पंप के मालिक रवि वैद्य ने बताया कि बालाघाट में पेट्रोल और डीजल की कीमत 37 पैसे की बढ़ोतरी के बाद क्रमश: 119.23 रुपये और 108.20 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। इस बीच, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक पेट्रोल पंप के मालिक ने कहा कि पेट्रोल की कीमत 36 पैसे की वृद्धि के बाद 116.62 रुपए प्रति लीटर और डीजल में 37 पैसे के वृद्धि के बाद 106.01 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है।

पेट्रोल पंप मालिकों के अनुसार सीमावर्ती जिलों में ईंधन का कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है क्योंकि ज्यादातर वाहन मालिक महाराष्ट्र या छत्तीसगढ़ से ईंधन भरना पसंद करते हैं क्योंकि वहां पेट्रोल और डीजल सस्ता है।

Web Title: Petrol Diesel Price madhya pradesh Anuppur Rs 120-16 ₹/Litre and Diesel 109-32 28 Oct 2021

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे