आज रविवार को फिर से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं। पिछले लगातार 5 दिनों से तेल की कीमतों में आग लग रही है। देश की राजधानी नई दिल्ली में आज डीजल 35 पैसे तो वहीं पेट्रोल में 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। बढ़े हुए दाम के अनुसार, यहां अब एक लीटर पेट्रोल के लिए 107.59 रुपये और डीजल के लिए 96.32 रुपये चुकाने होंगे। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के लिए 113.46 रुपये प्रति लीटर तो डीजल के लिए 104.38 रुपये प्रति लीटर देने होंगे।
शहरों में पेट्रोल की कीमत
दिल्ली: पेट्रोल - 107.59 प्रति लीटर; डीजल - 96.32 प्रति लीटरमुंबई: पेट्रोल - 113.46 प्रति लीटर; डीजल - 104.38 प्रति लीटरकोलकाता: पेट्रोल - 108.11 प्रति लीटर; डीजल - 99.43 प्रति लीटरचेन्नई: पेट्रोल - 104.52 प्रति लीटर; डीजल - 100.59 प्रति लीटर
विश्व बाजार में लगातार बढ़ रहे हैं तेल के दाम
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। पिछले दो महीनों में कच्चे तेल के दाम 20 फीसदी के करीब बढ़े हैं। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड अब 85 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है। इससे ईंधन महंगा हुआ है और मुद्रास्फीति की आशंका बढ़ी है। इसका सीधा घरेलु बाजार में भी देखा जा रहा है। पेट्रोल की कीमतों को देखें तो बीते 21 दिनों में यह 6.40 रुपये तक बढ़ा है। वहीं 24 दिनों में डीजल के दामों में 7.70 रुपये तक वृद्धि हुई है। सितंबर के आखिरी सप्ताह से डीजल के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं।
आपके शहर में कितना है पेट्रोल-डीजल का दाम, ऐसे जानें
पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।