Petrol-Diesel Price: पहली बार डीजल हुआ 81 रुपये के पार, जानें 14 जुलाई का आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

By पल्लवी कुमारी | Published: July 14, 2020 06:38 AM2020-07-14T06:38:27+5:302020-07-14T06:38:27+5:30

Fuel Price in India: मंगलवार 14 जुलाई को एक बार फिर दिल्ली, मुंबई सहित देश के कई शहरों में डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखी गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डीजल का भाव पेट्रोल से ज्यादा है।

petrol diesel price hike today first time diesel 81 petrol diesel rate 14 July 2020 in delhi across country | Petrol-Diesel Price: पहली बार डीजल हुआ 81 रुपये के पार, जानें 14 जुलाई का आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsदिल्ली देश का अकेला ऐसा शहर है, जहां पेट्रोल से महंगा डीजल बिकता है।पेट्रोल की कीमतों में अंतिम बार बीते 29 जून को 5 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी।

नई दिल्ली:पेट्रोल के दामों में पिछले कुछ दिनों से कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं डीजल के भाव में  लगातार हर दिन बढ़ोतरी देखी जा रही है। मंगलवार (14 जुलाई) को एक बार फिर दिल्ली, मुंबई सहित कई शहरों में डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखी गई है। इस समय राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डीजल का भावपेट्रोल से ज्यादा है। डीजल दिल्ली में आज (14 जुलाई) 81.05 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं मुंबई में डीजल 79.27 रुपये/लीटर है। कोलकाता में डीजल 76.17 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। चेन्नई में डीजल 78.11 रुपये बिक रहा है। 

मंगलवार (13 जुलाई) को दिल्ली में पेट्रोल 80.43 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में 87.19 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 82.10 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 83.63 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। 

दिल्ली में डीजल बीते दिन (13 जुलाई) को 80.94 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था। मुंबई में डीजल79.17 रुपये/लीटर,  कोलकाता में डीजल 76.05 रुपये प्रति लीटर बिका था और चेन्नई में डीजल 78.01 रुपये/लीटर रहा था।  

अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत (14 जुलाई, 2020)
आगरा- 80.82 रुपये/लीटर
अहमदाबाद- 77.91 रुपये/लीटर
इलाहाबाद- 81.09 रुपये/लीटर
औरंगाबाद- 88.27 रुपये/लीटर
बेंगलुरु- 83.04 रुपये/लीटर
भोपाल- 88.08 रुपये/लीटर
भुवनेश्वर- 81.01 रुपये/लीटर
चंडीगढ़- 77.41 रुपये/लीटर

अन्य प्रमुख शहरों में डीजल की कीमत (14 जुलाई, 2020)
आगरा- 72.69 रुपये/लीटर
अहमदाबाद- 78.29 रुपये/लीटर
प्रयागराज- 73.04 रुपये/लीटर
औरंगाबाद- 80.36 रुपये/लीटर
बेंगलुरु- 77.02 रुपये/लीटर
भोपाल- 80.39 रुपये/लीटर
भुवनेश्वर- 79.14 रुपये/लीटर
चंडीगढ़- 72.39 रुपये/लीटर

पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क और वैट

पेट्रोल के मामले में करों का हिस्सा 50.69 रुपये प्रति लीटर या 64 प्रतिशत है। इसमें 32.98 रुपये केंद्रीय उत्पाद शुल्क और 17.71 रुपये स्थानीय बिक्रीकर या वैट है। वहीं डीजल के खुदरा मूल्य में करों का हिस्सा करीब 63 प्रतिशत है। यह प्रति लीटर 49.43 रुपये बैठता है। इसमें 31.83 रुपये केंद्रीय उत्पाद शुल्क और 17.60 रुपये वैट है।

SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं आप पेट्रोल के दाम

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

सरकारी तेल कंपनियां कीमतों की समीक्षा करने के बाद प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल का दाम तय करती है। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम दैनिक आधार पर 6 बजे से पेट्रोल रेट और डीजल रेट में संशोधन करती हैं।    

English summary :
Diesel/ Petrol Price Today's Update: In Delhi, the price of diesel is more than petrol. Diesel selling price today (14 July) at Rs 81.05 per liter. Diesel in Mumbai is 79.27 rupees /liter. Diesel is being sold in Kolkata at Rs 76.17 per liter. Diesel is being sold in Chennai for Rs 78.11.


Web Title: petrol diesel price hike today first time diesel 81 petrol diesel rate 14 July 2020 in delhi across country

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे