पेट्रोल 85रु तो डीजल 72रु, कीमतों में तेजी जारी, मोदी सरकार आज दे सकती है राहत

By पल्लवी कुमारी | Published: May 23, 2018 01:09 PM2018-05-23T13:09:08+5:302018-05-23T13:09:08+5:30

मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी कहा था,  सरकार इस विषय पर गंभीर है और अगले 2..4 दिनों में कोई फार्मूला या समाधान निकाल लिया जाएगा

petrol diesel price hike on 23 may PM narendra modi government may give relief | पेट्रोल 85रु तो डीजल 72रु, कीमतों में तेजी जारी, मोदी सरकार आज दे सकती है राहत

पेट्रोल 85रु तो डीजल 72रु, कीमतों में तेजी जारी, मोदी सरकार आज दे सकती है राहत

नई दिल्ली, 23 मई: पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Hike in India) की कीमत अपने  उच्चतम स्तर पर है।  पेट्रोल और डीजल की कीमतें में बुधवार को भी तेजी जारी है। बधुवार की सुबह पेट्रोल की कीमत  30 पैसे और बढ़ गई। दिल्ली में मौजूदा कीमत 76.87 रुपये है, वहीं मुंबई में  84.99 रुपये में बिक रहा है। डीजल बुधवार की सुबह  28 पैसे की तेजी के साथ मुंबई में 72.76 के स्तर पर पहुंच गया। दिल्ली में इसकी कीमत 68.34 रुपये हैं। 

देश के महानगरों और राज्यों की राजधानियों के मुकाबले दिल्ली में पेट्रोल और डीजल दोनों सस्ता है, जबकि मुंबई में कीमत सबसे अधिक है। पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस समेत विपक्षी दलों की आलोचनाओं के बीच पीएम नरेन्द्र मोदी ने मीटिंग बुलाई गई है और जल्दी ही जनता को कुछ राहत देने का फैसला लिया जा सकता है। 

मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी कहा था,  सरकार इस विषय पर गंभीर है और अगले 2..4 दिनों में कोई फार्मूला या समाधान निकाल लिया जाएगा कल पेट्रोलियम मंत्री की सभी तेल कंपनियों के साथ बैठक हो रही है।  

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर कोर्ट में याचिका, GST के तहत लाने की मांग

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत 

मुंबई में 84.99, दिल्ली में 77.17, कोलकाता में 79.83, चेन्नई में 80.11, फरीदाबाद में 77.94, नोएडा में 77.88, गुड़गांव में 77.70, भोपाल में 82.78 और बेंगलुरु में 78.43 रुपये कीमत। 

देश के प्रमुख शहरों में डीजल की कीमत 

दिल्ली में 68.34, कोलकाता में 70.89, मुंबई में 72.76, चेन्नै में 72.14, गुड़गांव में 69.24, फरीदाबाद में 69.47, नोएडा में 68.54, बेंगलुरु में 69.51, भोपाल में 71.93 रुपये में डीजल बिक रहा है। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: petrol diesel price hike on 23 may PM narendra modi government may give relief

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे