बजट के दिन सस्ता हुआ पेट्रोल-डीज़ल, जानें 1 फरवरी को आपके शहर का रेट

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 1, 2019 09:06 AM2019-02-01T09:06:18+5:302019-02-01T09:27:01+5:30

Petrol and Diesel rates today: शुक्रवार (1 फरवरी) को पेट्रोल और डीजल की कीमत में गिरावट दर्ज की गई।

petrol and diesel prices today 1 february rates in delhi and different cities | बजट के दिन सस्ता हुआ पेट्रोल-डीज़ल, जानें 1 फरवरी को आपके शहर का रेट

बजट के दिन सस्ता हुआ पेट्रोल-डीज़ल, जानें 1 फरवरी को आपके शहर का रेट

शुक्रवार (1 फरवरी) को पेट्रोल और डीजल की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। आज पेट्रोल के दाम में 15 पैसे तो डीजल के भाव में 10 पैसे की कमी आई।राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 70.94 रुपये और डीजल 65.71 रुपये प्रति लीटर निर्धारित हुआ है। मुंबई में पेट्रोल 76.52 रुपये और डीजल 68.76  रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

इसी प्रकार कोलकाता में पेट्रोल 72.99 रुपये और डीजल 67.44रुपये प्रति लीटर और बेंगलुरू में पेट्रोल 73.23 और डीजल 67.83 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

इससे पहले बुधवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 71.28 रुपये और डीजल 65.98 प्रति लीटर बिका। मुंबई में पेट्रोल 76.86 रुपये और डीजल 71.67 रुपये प्रति लीटर बिका। इसी प्रकार कोलकाता में पेट्रोल 73.32 रुपये और डीजल 67.7 रुपये प्रति लीटर और बेंगलुरू में पेट्रोल 73.57 और डीजल 68.09 रुपये प्रति लीटर बिका।

वहीं, मंगलवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 70.79 रुपये और डीजल 64.96 रुपये प्रति लीटर बिका। मुंबई में पेट्रोल 76.86 रुपये और डीजल 69.04 रुपये प्रति लीटर बिका। इसी प्रकार कोलकाता में पेट्रोल 73.32 रुपये और डीजल 67.7 रुपये प्रति लीटर और बेंगलुरू में पेट्रोल 73.57 और डीजल 68.09 रुपये प्रति लीटर बिका।

भारत के अन्य शहरों में आज पेट्रोल-डीजल का रेट जानने के लिए यहां क्लिक  करें।

इससे पहले गत 18 अक्टूबर के बाद पेट्रोलियम कीमतों में गिरावट का एक लम्बा सिलसिला देखा गया था और कुल मिलाकर पेट्रोल 14.54 रुपये तथा डीजल 13.53 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ था। इस क्रम में पेट्राल और डीजल राजधानी में क्रमश: 68.29 रुपये और 62.16 रुपये प्रति लीटर पर आ गया था।
 

English summary :
Petrol and Diesel price latest updates in Interim Budget Presentation in Lok Sabha. Know the latest Petrol and Diesel rates updates in Delhi, Mumbai and other major cities of India. The price of petrol and diesel declined on Friday (February 1st).


Web Title: petrol and diesel prices today 1 february rates in delhi and different cities

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे