फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर पहुंचा, जानिए क्या है आज का रेट

By रामदीप मिश्रा | Published: September 21, 2018 07:36 AM2018-09-21T07:36:35+5:302018-09-21T07:36:35+5:30

तेल विपणन कंपनियां 16 जून 2017 के बाद नियमित रूप से पेट्रोल-डीजल के दामों की समीक्षा करती हैं और रोजाना सुबह 6 बजे के बाद नई कीमतें लागू होती हैं।

petrol and diesel price today in india 21 september 2018 rates updates in hindi | फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर पहुंचा, जानिए क्या है आज का रेट

फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर पहुंचा, जानिए क्या है आज का रेट

नई दिल्ली, 21 सितंबरः पेट्रोल के दाम थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शुक्रवार को पेट्रोल की कीमतों में 10 पैसे का इजाफा हुआ है, जबकि डीजल की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज नहीं की गई है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 82.32 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। 

अगर मुबंई की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत में 9 पैसे बढ़ाए गए हैं जो अब 89.69 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं डीजल कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह 78.42 रुपये है। बता दें कि तेल विपणन कंपनियां 16 जून 2017 के बाद नियमित रूप से पेट्रोल-डीजल के दामों की समीक्षा करती हैं और रोजाना सुबह 6 बजे के बाद नई कीमतें लागू होती हैं।



आपको बता दें, गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 6 पैसे बढ़े थे और यह 82.22 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया था। वहीं, डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर था। इसके अलावा मुंबई में 89.60 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल और 78.42 रुपये प्रति लीटर डीजल था। दिल्ली के मुकाबले मुंबई में पेट्रोल 7 रुपये से अधिक है और डीजल के दाम 5 रुपये ज्यादा हैं। 

मालूम है कि त्योहारी मौसम से ठीक पहले पेट्रोल के बढ़े दाम उपभोक्ताओं को परेशान कर रहे हैं और उन्हें इसकी भरपाई के लिए घरेलू खर्च में कटौती करनी पड़ रही है। 

एक सर्वेक्षण में यह बात कही गयी है। लोकलसर्किल्स ने अपने हालिया सर्वेक्षण में कहा, ‘‘त्योहारी मौसम नजदीक आ रहा है। हर कोई उपहारों पर खर्च करना चाह रहा है। लोग लंबे समय से घर के उपकरणों को बदलना चाह रहे हैं। हालांकि पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतें त्योहार पूर्व उत्साह को फीका कर रही हैं।’’ 

Web Title: petrol and diesel price today in india 21 september 2018 rates updates in hindi

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे