पेट्रोल-डीजल के दामों में आज फिर हुई बढ़ोतरी, जानिए क्या है आज का रेट

By रामदीप मिश्रा | Published: September 17, 2018 07:43 AM2018-09-17T07:43:55+5:302018-09-17T08:50:01+5:30

Petrol & Diesel Price 17 September 2018 Updates in hindi: रविवार को पेट्रोल की कीमत में 28 पैसे का इजाफा हुआ था, वहीं, डीजल 18 पैसे बढ़ा था। और शनिवार को पेट्रोल की कीमत में 28 पैसे और डीजल में 22 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी।

petrol and diesel price today in india 17 september 2018 rates updates in hindi | पेट्रोल-डीजल के दामों में आज फिर हुई बढ़ोतरी, जानिए क्या है आज का रेट

पेट्रोल-डीजल के दामों में आज फिर हुई बढ़ोतरी, जानिए क्या है आज का रेट

नई दिल्ली, 17 सितंबरः पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सोमवार को भी बढ़ोतरी देखी गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 15 पैसे का इजाफा हुआ है, जिसके बाद यह 82.06 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल 6 पैसे बढ़कर 73.78 रुपये प्रति लीट पर पहुंच गया है।   

इससे पहले रविवार को पेट्रोल की कीमत में 28 पैसे का इजाफा हुआ था, वहीं, डीजल 18 पैसे बढ़ा था। और शनिवार को पेट्रोल की कीमत में 28 पैसे और डीजल में 22 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। बता दें कि तेल विपणन कंपनियां 16 जून 2017 के बाद नियमित रूप से पेट्रोल-डीजल के दामों की समीक्षा करती हैं और रोजाना सुबह 6 बजे के बाद नई कीमतें लागू होती हैं।

इधर, ईंधन के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरका को निशाने पर लिया है। उसने कहा कि इनके दाम 100 रुपये पर पहुंचने वाले हैं और इसके लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी जानी चाहिये। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 130 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गये थे और उसके बावजूद पेट्रोल, डीजल के दाम नीचे थे। लेकिन इस समय जब कच्चे तेल के दाम इसके करीब आधे स्तर पर हैं, पेट्रोल, डीजल के दाम अब तक के सबसे उच्चस्तर पर पहुंच गये हैं।

सिंघवी ने इस बारे में केन्दीय मंत्री रामदास अठावले की टिप्पणी की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि उनकी टिप्पणी देश के लोगों के प्रति ‘‘असंवेदनशील’’ और ‘‘भद्दा मजाक’’ है। पेट्रोल और डीजल के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं और अब ये 100 रुपये की तरफ बढ़ रहे हैं। मैं इनके शतक की तरफ बढ़ने के लिये प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं। यह देखना होगा कि डीजल के दाम भी कब इस आंकड़े को छूते हैं।’’ 

English summary :
Petrol & Diesel Price 17 September 2018 Updates in hindi: Prices of petrol and diesel increasing continuously and increase on Monday also in Delhi, the price of petrol has increased by 15 paise, petrol price is Rs 82.06 per liter. At the same time, diesel has increased by 6 paise to Rs 73.78 per liter.


Web Title: petrol and diesel price today in india 17 september 2018 rates updates in hindi

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे