Petrol-Diesel Price: पेट्रोल और डीजल के दाम आज स्थिर, जानिए 09 सितंबर को अपने शहर का रेट

By पल्लवी कुमारी | Published: September 9, 2020 07:01 AM2020-09-09T07:01:47+5:302020-09-09T07:01:47+5:30

Petrol-Diesel Price: कमजोर मांग के कारण कच्चे तेल के दामों में गिरावट आई है। जिससे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में नरमी देखी जाएगी।

petrol and diesel price Petrol and diesel prices stable today 09 sept fuel rates delhi and other city | Petrol-Diesel Price: पेट्रोल और डीजल के दाम आज स्थिर, जानिए 09 सितंबर को अपने शहर का रेट

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsपिछले एक हफ्ते में पेट्रोलियम कंपनियों ने डीजल के रेट में करीब 40 पैसे प्रति लीटर की कमी कर चुकी है। फिलहाल पेट्रोल के दाम में अभी कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि इससे पहले पेट्रोल का दाम बढ़ाया गया है।

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज ( 9 सितंबर) को बदलाव नहीं किए गए हैं। बीते दिन डीजल की कीमतों में 10 से 12 पैसे प्रति लीटर की कमी देखी गई थी। लेकिन पेट्रोल पिछले 3 हफ्ते में 1.65 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है। बुधवार  (9 सितंबर) को दिल्ली में पेट्रोल 82.08 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, वहीं मुंबई में 88.73 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में 85.04 रुपये प्रति लीटर और कोलकाता में 83.57 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

वहीं डीजल की बात की जाए तो दिल्ली में डीजल 73.16 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में डीजल 79.69, कोलकाता में डीजल 76.66 रुपये और चेन्नई में डीजल 78.48 रुपये बिक रहा है। 

अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत (09 सितंबर, 2020)
आगरा- 82.06 रुपये/लीटर
अहमदाबाद- 79.46 रुपये/लीटर
इलाहाबाद- 82.32 रुपये/लीटर
औरंगाबाद- 89.89 रुपये/लीटर
बेंगलुरु- 84.75 रुपये/लीटर
भोपाल- 89.75 रुपये/लीटर
भुवनेश्वर- 82.64 रुपये/लीटर
चंडीगढ़- 78.96 रुपये/लीटर

अन्य प्रमुख शहरों में डीजल की कीमत (09 सितंबर, 2020)
आगरा- 73.11 रुपये/लीटर
अहमदाबाद- 78.68 रुपये/लीटर
प्रयागराज- 73.46 रुपये/लीटर
औरंगाबाद- 80.86 रुपये/लीटर
बेंगलुरु- 77.46 रुपये/लीटर
भोपाल- 80.84 रुपये/लीटर
भुवनेश्वर- 79.60 रुपये/लीटर
चंडीगढ़- 72.82 रुपये/लीटर

कमजोर मांग के कारण कच्चा तेल वायदा कीमतों में आई गिरावट

कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की, जिससे वायदा बाजार में मंगलवार ( 8 सितंबर) को कच्चे तेल की कीमत 1.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,857 रुपये प्रति बैरल रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चा तेल के सितंबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 42 रुपये अथवा 1.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,857 रुपये प्रति बैरल रह गई। इसमें 4,278 लॉट के लिए कारोबार हुआ। 

कच्चा तेल के अक्टूबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 36 रुपये अथवा 1.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,903 रुपये प्रति बैरल रह गई। इसमें 163 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल की कीमत 2.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38.84 डॉलर प्रति बैरल पर थी, जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 41.80 डॉलर प्रति बैरल पर थी।

पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क और वैट

पेट्रोल के मामले में करों का हिस्सा 50.69 रुपये प्रति लीटर या 64 प्रतिशत है। इसमें 32.98 रुपये केंद्रीय उत्पाद शुल्क और 17.71 रुपये स्थानीय बिक्रीकर या वैट है। वहीं डीजल के खुदरा मूल्य में करों का हिस्सा करीब 63 प्रतिशत है। यह प्रति लीटर 49.43 रुपये बैठता है। इसमें 31.83 रुपये केंद्रीय उत्पाद शुल्क और 17.60 रुपये वैट है।

अपने शहर में आज के भाव यूं जानें

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

Web Title: petrol and diesel price Petrol and diesel prices stable today 09 sept fuel rates delhi and other city

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे