पेटीएम का शेयर लगातार दूसरे दिन चढ़ा, बाजार पूंजीकरण एक लाख करोड़ रुपये के पार

By भाषा | Published: November 24, 2021 06:57 PM2021-11-24T18:57:19+5:302021-11-24T18:57:19+5:30

Paytm shares climb for the second day in a row, market capitalization crosses one lakh crore rupees | पेटीएम का शेयर लगातार दूसरे दिन चढ़ा, बाजार पूंजीकरण एक लाख करोड़ रुपये के पार

पेटीएम का शेयर लगातार दूसरे दिन चढ़ा, बाजार पूंजीकरण एक लाख करोड़ रुपये के पार

नयी दिल्ली, 24 नवंबर पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का शेयर बुधवार को 17 प्रतिशत और चढ़ गया। इससे पहले मंगलवार को भी कंपनी का शेयर 10 प्रतिशत चढ़ा था।

वहीं सूचीबद्धता के बाद लगातार दो कारोबारी सत्रों में पेटीएम का शेयर टूटा था।

बीएसई में कंपनी का शेयर 17.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,753.15 रुपये पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 19.73 फीसदी उछलकर 1,790 रुपये पर पहुंचा था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का 17.28 प्रतिशत के लाभ से 1,753 रुपये पर बंद हुआ।

इसके साथ ही बीएसई में कंपनी का बाजार पूंजीकरण एक लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया है। कारोबार बंद होने के समय कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1,13,652.10 करोड़ रुपये था।

वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर की बृहस्पतिवार को बाजार में कमजोर शुरुआत हुई थी और यह 2,150 रुपये के निर्गम मूल्य से 27 प्रतिशत नीचे आ गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Paytm shares climb for the second day in a row, market capitalization crosses one lakh crore rupees

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे