पतंजलि ने किम्भो एप को गूगल प्ले स्टोर से फिर हटाया

By भाषा | Published: August 17, 2018 01:01 AM2018-08-17T01:01:51+5:302018-08-17T01:01:51+5:30

योगगुरू बाबा रामदेव के नेतृत्व वाली पतंजलि आयुर्वेद ने अपने मैसेजिंग एप 'किम्भो' को गूगल प्ले स्टोर से आज हटा लिया। कंपनी ने इसका ‘ट्रायल’ संस्करण प्ले स्टोर पर डालने के एक दिन बाद ही हटा लिया है।

patanjali removed kimbo ape from google play store again | पतंजलि ने किम्भो एप को गूगल प्ले स्टोर से फिर हटाया

पतंजलि ने किम्भो एप को गूगल प्ले स्टोर से फिर हटाया

नई दिल्ली, 17 अगस्त: योगगुरू बाबा रामदेव के नेतृत्व वाली पतंजलि आयुर्वेद ने अपने मैसेजिंग एप 'किम्भो' को गूगल प्ले स्टोर से आज हटा लिया। कंपनी ने इसका ‘ट्रायल’ संस्करण प्ले स्टोर पर डालने के एक दिन बाद ही हटा लिया है।

कंपनी ने आरोप लगाया कि यह स्वेदशी कंपनी के खिलाफ बहुराष्ट्रीय कंपनियों का षडयंत्र है। कंपनी ने कहा कि एप जल्द ही वापस आयेगा। पतंजलि के प्रवक्ता एस के तिजारवाला ने ट्वीट में कहा कि पतंजलि किम्भो एप बहुराष्ट्रीय कंपनियों का षड्यंत्र का शिकार हुआ। हमें असुविधा के लिये खेद है। यह जल्द वापस आयेगा। 

उन्होंने एप को हटाने का कारण नहीं बताया है। उल्लेखनीय है कि पतंजलि ने कल किम्भो एप के ट्रायल संस्करण पेश किया था और कहा था कि पतंजलि 27 अगस्त को इसे आधिकारिक रूप से पेश करेगी। 

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष 31 मई को पतंजलि ने किम्भो एप को पेश किये जाने के एक दिन बाद ही इसे गूगल प्ले स्टोर और एपल एप स्टोर से हटा लिया था। कंपनी ने कहा था कि इसे सिर्फ एक दिन ट्रायल के लिये जारी किया गया था। इस दौरान, कई प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों ने एप में सुरक्षा खामियां उजागर की।

Web Title: patanjali removed kimbo ape from google play store again

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे