आखिर क्यों बिकने जा रही है बिसलेरी? कंपनी के प्रोमोटर ने बेटी को बताया कारण, ब्रांड को अंबानी के बजाय टाटा को बेचने में है इच्छुक

By आजाद खान | Published: November 24, 2022 07:08 PM2022-11-24T19:08:30+5:302022-11-24T19:21:14+5:30

गौरतलब है कि पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर के बाजार में बिसलेरी की मार्केट शेयर 32% है जो पूरे देश में सबसे ज्यादा है। इसका मतलब यह है कि कंपनी इस बाजार में सबसे बड़ी है।

packaged drinking water company bisleri is going to sold this is the reason choose tata on reliance to sell | आखिर क्यों बिकने जा रही है बिसलेरी? कंपनी के प्रोमोटर ने बेटी को बताया कारण, ब्रांड को अंबानी के बजाय टाटा को बेचने में है इच्छुक

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsदेश की सबसे बड़ी पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर कंपनी बिसलेरी अब बिकने जा रही है। देश की सबसे बड़ी पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर कंपनी बिसलेरी अब बिकने जा रही है। कंपनी के बिक्री होने के पीछे कोई उत्तराधिकारी का नहीं होना बताया जा रहा है।

Tata-Bisleri Deal: पीने की पानी को बोतल में करके बेचने वाली ब्रांड बिसलेरी (Bisleri) बिकने वाली है, एक रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, बिसलेरी को देश की बड़ी कंज्यूमर कंपनी टाटा ग्रुप की टाटा कंज्यूमर कंपनी ने खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है और इसे लेकर आगे की बातचीत जारी है। 

आपको बता दें कि पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर के बाजार में बिसलेरी की मार्केट शेयर 32% है जो काफी बड़ा है। यह कंपनी कितनी बड़ी है इस बात से ही पता लगाया जा सकता है कि पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर के बाजार में जितने भी छोटे प्लेयर है, वे बिसलेरी की नाम से आपना गेम खेलते है। 

क्या है पूरी खबर 

जानकारी के अनुसार, टाटा कंज्यूमर कंपनी बिसलेरी को खरीदने की तैयारी में है और इसके लिए छह से सात हजार करोड़ की डील तैय होने की खबर है। आपको बता दें कि बिसलेरी को खरीदने में कई और कंपनियों ने भी दिलचस्पी दिखाई है जिसमें रिलायंस रिटेल, नेस्ले और डैनॉन जैसी कंपनियों के नाम भी शामिल है। ऐसे में इन कंपनियों को छोड़ बिसलेरी ने टाटा कंज्यूमर को ही चुना है इससे डील लगभग फाइनल होने के कगार पर है। 

ऐसे में खबरे यह भी सामने आ रही है कि बिसलेरी ने इस डील के लिए अभी हां नहीं कहा है, लेकिन यह कहा जा रहा है कि बिसलेरी ने कहा है कि इस डील के लिए उन्हें टाटा पसंद है। आपको बता दें कि अगर यह डील फाइनल होता है तो ऐसे में बिसलेरी के मैनेजमेंट में कोई बदलाव नहीं होगा और बोर्ड मैनेजमेंट करीब दो साल तक ऐसे ही रहेगा। 

क्यों बिक रही है बिसलेरी?

खबरों की माने तो कंपनी का कोई उत्तराधिकारी नहीं है इसलिए यह कंपनी बिक्री हो रही है। कंपनी के प्रोमोटर रमेश चौहान के अनुसार, वे 82 साल के हो गए और ऐसे में वे कुछ स्वास्थ से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे है। इस कारण अब वे कंपनी को आने नहीं चलाना चाहते है और वे इसे बिक्री करना चाहते है। 

रमेश चौहान की एक बेटी है जयंती जो इस कंपनी को आगे चलाने में दिलचस्पी नहीं रख रही है, ऐसे में इसे कोई देखने वाला नहीं है जो इसके बिक्री के पीछे का कारण बन गया है। 
 

Web Title: packaged drinking water company bisleri is going to sold this is the reason choose tata on reliance to sell

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे