कोविड-19 से मरने वाले होटल भागीदारों के परिवारों की मदद के लिए ओयो ने पहल शुरू की

By भाषा | Published: July 22, 2021 06:52 PM2021-07-22T18:52:08+5:302021-07-22T18:52:08+5:30

Oyo launches initiative to help families of hotel partners who die of COVID-19 | कोविड-19 से मरने वाले होटल भागीदारों के परिवारों की मदद के लिए ओयो ने पहल शुरू की

कोविड-19 से मरने वाले होटल भागीदारों के परिवारों की मदद के लिए ओयो ने पहल शुरू की

नयी दिल्ली, 22 जुलाई हॉस्पिटैलिटी कंपनी ओयो ने कोविड-19 महामारी का शिकार बनने वाले अपने होटल भागीदारों और घर मालिकों के परिवारों को कई कल्याण लाभ प्रदान करने के लिए 'समर्थन बाई ओयो' नाम की एक पहल शुरू की है।

ओयो ने एक बयान में कहा कि इस पहल के तहत भागीदारों के परिवारों की मदद के लिए कई उपाय किए गए हैं। इनमें पांच साल के लिए दो बच्चों तक की शिक्षा का खर्च उठाना, और पति/पत्नी के लिए एवं एक बच्चे के लिए तीन साल तक पांच लाख रुपये तक का चिकित्सा कवरेज शामिल है।

कंपनी टेक-रेट का तीन महीने का कमीशन देने और रिकवरी शुल्क को माफ करने के अलावा, मृतक भागीदार के परिवार के योग्य सदस्यों को मेंटरशिप और इंटर्नशिप के अवसर भी प्रदान करेगी।

ओयो इंडिया और दक्षिण-पूर्व एशिया के सीईओ रोहित कपूर ने कहा, "हम ओयो के स्वतंत्र, छोटे होटल और घर के मालिकों के योगदान को मान्यता देते हैं। ओयो के सैकड़ों भागीदार देश को क्वारंटीन, सेल्फ-आइसोलेशन और रहन-सहन की जरूरतों से जुड़ी मदद देने के लिए निस्वार्थ भाव से आगे आए। इनमें से कुछ होटल भागीदारों ने समाज और अपने ग्राहकों की सेवा करते हुए अपनी जान भी गंवा दी।"

कपूर ने कहा कि यह ओयो की तरफ से उनके प्रयासों की सराहना करते हुए दिया जाने वाले छोटा सा योगदान है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Oyo launches initiative to help families of hotel partners who die of COVID-19

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे