त्योहार में प्याज ने दिया झटका, दिवाली तक 100 रुपये तक पहुंचने की संभावना, जानिए हर महानगर मेंं क्या है दाम

By एसके गुप्ता | Published: October 21, 2020 07:48 PM2020-10-21T19:48:34+5:302020-10-21T19:48:55+5:30

नासिक में इस वक्त प्याज की कीमत बढ़कर 70 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई हैं। एक साल पहले यहां प्याज 35 रुपए किलो पर बिक रही थी। 

Onion festival reach Rs 100 Diwali central government decrease from new arrivals mumbai | त्योहार में प्याज ने दिया झटका, दिवाली तक 100 रुपये तक पहुंचने की संभावना, जानिए हर महानगर मेंं क्या है दाम

दशहरा दिवाली तक संभावना जताई जा रही है कि प्याज 100 रुपए किलो का भाव पार कर जाएगी। 

Highlightsकारोबारियों का मानना है कि आने वाले दिनों में रिटेल मार्केट में प्याज के दाम 100 रुपए के पार निकल जाएंगे।केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्रालय के अनुसार प्याज की नई फसल तैयार होने के साथ ही जल्द मंडियों में 37 लाख मैट्रिक टन प्याज आएगी।केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्रालय के अनुसार प्याज की नई फसल तैयार होने के साथ ही जल्द मंडियों में 37 लाख मैट्रिक टन प्याज आएगी।

नई दिल्लीः प्याज के दाम पिछले दस दिनों में आसमान छूने लगे हैं। लासलगांव (नासिक) में प्याज का भाव 7300 रुपए प्रति क्विंटल है। यह भाव इस साल का सबसे ज्यादा भाव है। 

नासिक में इस वक्त प्याज की कीमत बढ़कर 70 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई हैं। एक साल पहले यहां प्याज 35 रुपए किलो पर बिक रही थी। मंडी कारोबारियों का मानना है कि आने वाले दिनों में रिटेल मार्केट में प्याज के दाम 100 रुपए के पार निकल जाएंगे।

केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्रालय के अनुसार प्याज की नई फसल तैयार होने के साथ ही जल्द मंडियों में 37 लाख मैट्रिक टन प्याज आएगी। जिससे कीमतें नियंत्रित होंगी। केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के अनुसार दिल्ली में प्याज 51.95 रुपए प्रति किलो बिका है जो कि पिछले साल 46 रुपये था, कोलकाता में 65 रुपए प्रति किलो रहा जो कि पिछले साल 60 रुपये पर था और मुंबई में कल प्याज 67 रुपए प्रति किलो पर बिका जो कि पिछले साल 56 रुपये प्रति किलो था।

यह प्याज के दामों में 12.13 फीसदी का उछाल है। केंद्र सरकार ने प्याज की कीमतों में उछाल को देखते हुए 14 सितंबर 2020 को इसके निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था। केंद्र के अनुसार प्याज के दामों में बढ़ोत्तरी की वजह यह भी है कि महाराष्ट्र, कर्नाटक और मध्यप्रदेश के जिन जिलों में सबसे ज्यादा प्याज का उत्पादन होता है वहां इस बार बारिश और बाढ़ की वजह से फसल का काफी नुकसान हुआ है।

जिस कारण खरिफ के मौसम में प्याज की पैदावर उतनी नहीं हुई, जितनी होनी चाहिए थी। इस वजह से मंडियों में प्याज की आवक गिरी है। फिलहाल नई फसल आने में अभी करीब एक महीना लगेगा। ऐसे में दशहरा दिवाली तक संभावना जताई जा रही है कि प्याज 100 रुपए किलो का भाव पार कर जाएगी। 

Web Title: Onion festival reach Rs 100 Diwali central government decrease from new arrivals mumbai

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे