ओला फाउंडेशन चालकों को खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराएगी, स्वयंसेवी संगठन से किया गठजोड़

By भाषा | Published: November 10, 2020 09:54 PM2020-11-10T21:54:05+5:302020-11-10T21:54:05+5:30

Ola Foundation will provide food to the drivers, tie up with NGO | ओला फाउंडेशन चालकों को खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराएगी, स्वयंसेवी संगठन से किया गठजोड़

ओला फाउंडेशन चालकों को खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराएगी, स्वयंसेवी संगठन से किया गठजोड़

नयी दिल्ली, 10 नवंबर मोबाइल ऐप पर ‘ऑनलाइन’ टैक्सी बुकिंग सुविधा देने वाली कंपनी ओला की सामाजिक सेवा से जुड़ी इकाई ओला फाउंडेशन चालकों की मदद के लिये उनके बीच 25 लाख अनाज के पैकेट का वितरण करेगी।

कंपनी ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि ‘ड्राइव द ड्राइवर’ फंड के तहत चालकों के बीच चावल, दाल समेत अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिये उसने स्वयंसेवी संगठन रोबिनहुड आर्मी के साथ गठजोड़ किया है।

विज्ञप्ति के अनुसार कुल 25 लाख अनाज के पैकेट 20 शहरों में चालकों एवं उनके परिवार के बीच वितरित किये जाएंगे।

कंपनी जिन शहरों में चालकों के बीच अनाज का वितरण करेगी, उनमें मैसूर, कोच्चि, गुवाहाटी, धरवाड़, अमरावती, कोल्हापुर, औरंगाबाद, नासिक, पुणे, नागपुर, रायपुर भुवनेश्वर, पटना, रांची और कोयम्बटूर शामिल हैं।

इस पहल के बारे में, ओला के प्रवक्‍ता, आनंद सुब्रमण्‍यम ने कहा, ‘'चालक भारत के परिवहन तंत्र के मुख्‍य आधार हैं और अर्थव्‍यवस्‍था एवं राष्‍ट्र को आगे बढ़ाने में इनका महत्‍वपूर्ण योगदान है...ड्राइव द ड्राइवर फंड के तहत शुरू की गयी इस पहल से हजारों चालकों के परिवारों पर सकारात्‍मक प्रभाव पड़ेगा ...।’’

संस्था ने चालकों एवं उनके परिवार के बीच अबतक एक करोड़ अनाज के पैकेट बांटने का दावा किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ola Foundation will provide food to the drivers, tie up with NGO

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे