यहां मिल रहा है देश में सबसे सस्ता पेट्रोल? किस राज्य ने पेट्रोल की कीमत में की सबसे ज्यादा कटौती

By अनिल शर्मा | Published: November 8, 2021 01:48 PM2021-11-08T13:48:21+5:302021-11-08T14:27:53+5:30

इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट के अनुसार, कर कटौती के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये हो गई। वहीं, यहां एक लीटर डीजल की कीमत 86.67 रुपये है।

oil price cheapest petrol in the country know which state has cut the price of petrol the most | यहां मिल रहा है देश में सबसे सस्ता पेट्रोल? किस राज्य ने पेट्रोल की कीमत में की सबसे ज्यादा कटौती

यहां मिल रहा है देश में सबसे सस्ता पेट्रोल? किस राज्य ने पेट्रोल की कीमत में की सबसे ज्यादा कटौती

Highlightsउत्पाद शुल्क में कमी के बाद सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल पोर्ट ब्लेयर में मिल रहा है पोर्ट ब्लेयर में एक लीटर पेट्रोल 82.96 रुपए में मिल रहा है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में सबसे महंगा पेट्रोल मिल रहा है

नई दिल्लीः केंद्र सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क में कमी के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी कर कटौती देखी गई। इस कदम के बाद, पेट्रोल पर कर की कुल 50 प्रतिशत की कमी हुई है जबकि डीजल पर भी कुल 40 प्रतिशत तक की कमी आई है। कीमतों में कटौती के बाद देश के अधिकांश हिस्सों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के नीचे आ गई है। 

इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट के अनुसार, कर कटौती के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये हो गई। वहीं, यहां एक लीटर डीजल की कीमत 86.67 रुपये है। गौरतलब है कि दिल्ली ने वैट कटौती की घोषणा नहीं की है। उधर पंजाब सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में 10 रुपये और डीजल में 5 रुपये की कटौती की है। दिल्ली की तुलना में, पंजाब में पेट्रोल अब 9 रुपए सस्ता मिल रहा है।

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सोमवार को एक लीटर पेट्रोल की कीमत 104.67 रुपये है। वहीं, पूर्वी महानगर में एक लीटर डीजल की कीमत 89.79 रुपये तय की गई। उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 95.51 रुपये है जबकि डीजल 87.01 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में 109.98 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल तो डीजल 94.14 प्रति लीटर कीमत में मिल रहा है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 101.40 रुपये लीटर है तो डीजल 91.43 रुपये लीटर है।

यहां मिल रहा सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल

उत्पाद शुल्क में कमी के बाद सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल पोर्ट ब्लेयर में मिल रहा है। पोर्ट ब्लेयर में एक लीटर पेट्रोल 82.96 रुपए में मिल रहा है। वहीं डीजल 77.13 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में सबसे महंगा पेट्रोल मिल रहा है। यहां एक लीटर के लिए 116.34 रुपये देने होंगे और डीजल के लिए 100.53 रुपए।  

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में कीमतों में कोई कटौती नहीं की थी। उन्होंने तर्क दिया था कि केंद्र के फैसले के साथ, राज्य का वैट भी पेट्रोल पर 1.8 रुपये प्रति लीटर और 2.6 रुपये प्रति लीटर कम हो गया है। और इससे राज्य के राजस्व में 1,800 करोड़ रुपए का वार्षिक नुकसान होगा। उधर,  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार के फैसले को लेकर पेट्रोल और डीजल पर करों को पूर्ववर्ती यूपीए सरकार के बराबर लाने की मांग की है जब पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 9.27 रुपये प्रति लीटर था। 

 

Web Title: oil price cheapest petrol in the country know which state has cut the price of petrol the most

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे