भारत में टेलीविजन वाले परिवारों की संख्या दो वर्ष में 6.9 प्रतिशत बढ़ी: बार्क

By भाषा | Published: April 15, 2021 07:48 PM2021-04-15T19:48:22+5:302021-04-15T19:48:22+5:30

Number of television households in India increased 6.9 percent in two years: BARC | भारत में टेलीविजन वाले परिवारों की संख्या दो वर्ष में 6.9 प्रतिशत बढ़ी: बार्क

भारत में टेलीविजन वाले परिवारों की संख्या दो वर्ष में 6.9 प्रतिशत बढ़ी: बार्क

मुंबई, 15 अप्रैल बॉडकास्ट ऑडियंस रेटिंग काउंसिल (बार्क) ने गुरुवार को कहा कि भारत में 2020 के अंत तक टेलीविजन वाले घरों की संख्या दो साल पहले के मुकाबले 6.9 प्रतिशत बढ़कर 21 करोड़ हो गई।

देश में टेलीविजन देखने वाले घरों की संख्या 2018 के अंत में 19.7 करोड़ थी।

बार्क ने बताया कि इस दौरान टेलीविजन देखने वाले लोगों की संख्या भी 83.6 करोड़ से 6.7 प्रतिशत बढ़कर 89.2 करोड़ हो गई।

एजेंसी ने बताया कि भारत की आबादी 1.3 अरब है और यहां लगभग 30 करोड़ परिवार हैं। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों को मजबूरन घरों में रहना पड़ा, जिससे टेलीविजन दर्शकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई।

बार्क के मुख्य कार्यपालक सुनील लुल्ला ने कहा, ‘‘अतिरिक्त 1.3 करोड़ घरों और बाकी नौ करोड़ घरों में टेलीविजन आने के अवसर के साथ भारत के प्रसारण तंत्र में आने वाले वर्षों के दौरान वृद्धि की उल्लेखनीय गुंजाइश है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Number of television households in India increased 6.9 percent in two years: BARC

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे