राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली, अटल पेंशन योजना के अंशधारकों की संख्या 3.83 करोड़ पहुंची: पीएफआरडीए

By भाषा | Updated: November 18, 2020 17:50 IST2020-11-18T17:50:31+5:302020-11-18T17:50:31+5:30

Number of subscribers of National Pension System, Atal Pension Yojana reached 3.83 crore: PFRDA | राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली, अटल पेंशन योजना के अंशधारकों की संख्या 3.83 करोड़ पहुंची: पीएफआरडीए

राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली, अटल पेंशन योजना के अंशधारकों की संख्या 3.83 करोड़ पहुंची: पीएफआरडीए

नयी दिल्ली, 18 नवंबर राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के अंशधारकों की संख्या अक्टूबर के अंत तक 23 प्रतिशत बढ़कर 3.83 करोड़ पहुंच गयी।

पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि एनपीएस के तहत विभिन्न योजनाओं में अंशधारकों की संख्या अक्टूबर 2020 में सालाना आधार पर 23.27 प्रतिशत बढ़कर 383.12 लाख पहुंच गयी। एक साल पहले अक्टूबर 2019 में यह संख्या 310.80 लाख थी।

पीएफआरडीए के अनुसार अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के तहत अंशधारकों की संख्या सालाना आधार पर इस साल अक्टूबर के अंत में 34.51 प्रतिशत बढ़कर 2.45 करोड़ पहुंच गयी जो एक साल पहले अक्टूबर 2019 में 1.82 करोड़ थी।

एनपीएस के अंतर्गत प्रबंधन अधीन परिसंपत्ति अक्टूबर 2020 को 33.79 प्रतिशत बढ़कर 5.13 लाख करोड़ रुपये हो गयी जो एक साल पहले अक्टूबर 2019 में 3.83 लाख करोड़ रुपये थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Number of subscribers of National Pension System, Atal Pension Yojana reached 3.83 crore: PFRDA

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे