बकाया का भुगतान नहीं किया, सिक्किम को 105 मेगावॉट की बिजली आपूर्ति रोकेगी एनटीपीसी

By भाषा | Published: March 3, 2021 11:31 PM2021-03-03T23:31:23+5:302021-03-03T23:31:23+5:30

NTPC to stop supply of 105 MW power to Sikkim due to non-payment of dues | बकाया का भुगतान नहीं किया, सिक्किम को 105 मेगावॉट की बिजली आपूर्ति रोकेगी एनटीपीसी

बकाया का भुगतान नहीं किया, सिक्किम को 105 मेगावॉट की बिजली आपूर्ति रोकेगी एनटीपीसी

नयी दिल्ली, तीन मार्च सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी 89 करोड़ रुपये के बकाया का भुगतान नहीं होने की वजह से सिक्किम को 105 मेगावॉट की बिजली आपूर्ति को रोकेगी। एक सूत्र ने बुधवार को यह जानकारी दी। बिजली कटौती बुधवार मध्यरात्रि से की जाएगी।

सूत्र ने कहा, ‘‘साख पत्र (एलसी) उपलब्ध नहीं होने की वजह से एनटीपीसी सिक्किम को बिजली आपूर्ति का नियमन करेगी। एनटीपीसी से ओर से की जाने वाली 105 मेगावॉट की बिजली आपूर्ति को रोका जाएगा। निर्धारित तिथि बीत जाने के बाद सिक्किम पर बकाया राशि 89 करोड़ रुपये है।’’

सूत्र ने कहा कि एलसी जरूरी होने के बावजूद सिक्किम ऐसा नहीं कर रहा है। बिजली वितरण कंपनियों को उत्पादक कंपनियों से बिजली आपूर्ति प्राप्त करने के लिए साख पत्र अनिवार्य है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NTPC to stop supply of 105 MW power to Sikkim due to non-payment of dues

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे