Noida Police: गटक ली 25 करोड़ रुपये की शराब?, 29 अक्टूबर-1 नवंबर के बीच अंग्रेजी, देसी शराब और बियर की बिक्री, दुकानदार मालामाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 4, 2024 12:12 PM2024-11-04T12:12:01+5:302024-11-04T12:12:44+5:30

Noida Police: पिछले वर्ष अक्टूबर में 204 करोड़ रुपये की शराब बिकी थी जबकि इस वर्ष 250 करोड़ रुपये की बिकी है।

Noida Police Liquor worth Rs 25 crore consumed Sale English, country liquor beer between October 29-November 1 shopkeepers rich | Noida Police: गटक ली 25 करोड़ रुपये की शराब?, 29 अक्टूबर-1 नवंबर के बीच अंग्रेजी, देसी शराब और बियर की बिक्री, दुकानदार मालामाल

सांकेतिक फोटो

Highlightsपिछले वर्ष दीपावली की अवधि में 18 करोड़ रुपये की शराब बिकी थी।शराब की करीब 564 दुकानें हैं।करीब 25 प्रतिशत ज्यादा बिक्री हुई।

Noida Police:  दीपावली के जश्न के बीच गौतमबुद्ध नगर जिले के लोग शराब के नशे में भी खूब झूमे और इस दौरान 25 करोड़ रुपये की शराब गटक गए जो कि पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पूरे अक्टूबर माह में जिले के लोगों ने 250 करोड़ रुपये शराब पर खर्च किए जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 204 करोड़ रुपये था। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दीपावली पर 29 अक्टूबर से लेकर एक नवंबर के बीच 25 करोड रुपये की अंग्रेजी, देसी शराब तथा बियर की बिक्री हुई है जबकि पिछले वर्ष दीपावली की अवधि में 18 करोड़ रुपये की शराब बिकी थी।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले वर्ष अक्टूबर में 204 करोड़ रुपये की शराब बिकी थी जबकि इस वर्ष 250 करोड़ रुपये की बिकी है। श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में शराब की करीब 564 दुकानें हैं, जिनमें विदेशी शराब, देसी शराब, मॉडल दुकान और बीयर की दुकान शामिल हैं। पिछले वर्ष इस महीने 204 करोड़ की शराब बिकी थी।

कुमार ने बताया कि दीपावली के मौके पर 29 अक्टूबर से लेकर 1 नवंबर के बीच 25 करोड़ रुपए की अंग्रेजी, देसी शराब और बियर की बिक्री हुई है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष दीपावली के अवसर पर करीब 18 करोड़ की शराब बिकी थी, इस बार करीब 25 प्रतिशत ज्यादा बिक्री हुई। अधिकारी ने बताया कि शहर में शराब की करीब 564 दुकानें हैं। 

Web Title: Noida Police Liquor worth Rs 25 crore consumed Sale English, country liquor beer between October 29-November 1 shopkeepers rich

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे