अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले सेंसेक्स में 150 अंक की तेजी, निफ्टी में भी उछाल

By भाषा | Published: July 20, 2018 12:10 PM2018-07-20T12:10:30+5:302018-07-20T13:38:36+5:30

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव से पहले निवेशकों की ताजा लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 150 अंक से अधिक चढ़ गया।

No Confidence Motion affects on sensex and nifty market | अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले सेंसेक्स में 150 अंक की तेजी, निफ्टी में भी उछाल

No-Confidence Motion against Modi Government affects Sensex and Nifty Market

मुंबई, 20 जुलाईः लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव से पहले निवेशकों की ताजा लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 150 अंक से अधिक चढ़ गया। इसके अलावा , घरेलू संस्थागत निवेशकों की निरंतर लिवाली से भी तेजी की धारणा को समर्थन मिला। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक आज शुरुआती कारोबार में 158.11 अंक यानी 0.43 प्रतिशत सुधरकर 36,509.34 अंक पर पहुंच गया। पिछले दो कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 168.73 अंक गिरा था। 

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 43.45 अंक यानी 0.39 प्रतिशत बढ़कर 11,000.55 अंक पर पहुंच गया। इस बीच , शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार , कल घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 470.02 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 315.69 करोड़ रुपये के शेयर की बिकवाली की। 

ब्रोकरों ने कहा कि मोदी सरकार के अपने खिलाफ पहले अविश्वास प्रस्ताव पर आसानी से जीत पा लाने की उम्मीदों ने निवेशकों की धारणा को बढ़ावा दिया। हालांकि , अन्य एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के चलते निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया।

यह भी पढ़ेंः- No-Confidence Motion LIVE: लोकसभा में मौजूद नहीं रहेगी शिवसेना, अविश्वास प्रस्ताव पर BJD ने किया चर्चा से पहले वॉकआउट

इस बीच , युआन में गिरावट के बाद रुपया भी आज के कारोबारी दिन में डॉलर के मुकाबले गिरकर 69.12 रुपये प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निम्नतम स्तर पर आ गया। एशियाई बाजारों में , शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.12 प्रतिशत जबकि हांगकांग का हेंग सेंग सूचकांक 0.60 प्रतिशत गिरा। जापान का निक्केई भी 0.71 प्रतिशत गिरा। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

English summary :
No-Confidence Motion in Parliament Monsoon Session against Modi Government has affected even Sensex and Nifty Market. Congress lead opposition party to present No-Confidence Motion in Parliament Monsoon Session against Narendra Modi lead government.


Web Title: No Confidence Motion affects on sensex and nifty market

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे