जी-20 के वित्त मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगी निर्मला सीतारमण, शक्तिकांत दास भी जा सकते हैं जापान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 5, 2019 03:35 PM2019-06-05T15:35:47+5:302019-06-05T15:36:23+5:30

Nirmala Sitharaman will take part in G-20 summit, RBI governor Shaktikant das will also join her in japan | जी-20 के वित्त मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगी निर्मला सीतारमण, शक्तिकांत दास भी जा सकते हैं जापान

जी-20 के वित्त मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगी निर्मला सीतारमण, शक्तिकांत दास भी जा सकते हैं जापान

Highlightsबैठक में चर्चा होने के बाद ओसाका में जी-20 देशों के नेताओं का शिखर सम्मेलन होने वाला है. वित्त मंत्री के नाते सीतारमण की यह पहली विदेश यात्रा होगी.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों तथा केंद्रीय बैंकों के गर्वनरों की जापान में होने वाली दो दिवसीय बैठक में शामिल होंगी. यह बैठक 8 जून से शुरू होगी.

एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी. वित्त मंत्री के नाते सीतारमण की यह पहली विदेश यात्रा होगी. उन्होंने पिछले ही सप्ताह नए वित्त मंत्री का कार्यभार संभाला है. उनके साथ रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास भी जापान के फुकुओका में होने वाली बैठक में भाग ले सकते हैं.

इस बैठक में वैश्विक अर्थव्यवस्था के समक्ष आ रही चुनौतियों एवं जोखिम, बुनियादी संरचना में निवेश तथा अंतर्राष्ट्रीय कराधान पर जोर रहने का अनुमान है. बैठक में चर्चा होने के बाद ओसाका में जी-20 देशों के नेताओं का शिखर सम्मेलन होने वाला है.

वित्त मंत्रियों की इस बैठक में बढ़ते संरक्षणवाद तथा वैश्विक वृद्धि एवं व्यापार पर इसके असर पर चर्चा हो सकती है.

अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने 2019 के लिए वैश्विक आर्थिक वृद्धि का पूर्वानुमान 3.60% से घटाकर 3.30% कर दिया है. 

Web Title: Nirmala Sitharaman will take part in G-20 summit, RBI governor Shaktikant das will also join her in japan

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे