NIPL-Reserve Bank of Peru-UPI: दक्षिण अमेरिका में यूपीआई प्रणाली अपनाने वाला पहला देश पेरू, एनआईपीएल से गठजोड़, जानें फायदे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 5, 2024 04:45 PM2024-06-05T16:45:23+5:302024-06-05T16:46:05+5:30

NIPL-Reserve Bank of Peru-UPI: एनआईपीएल और पेरू के केंद्रीय रिजर्व बैंक (बीसीआरपी) ने पेरू में यूपीआई जैसी तत्काल समय पर भुगतान प्रणाली को सक्षम करने के लिए एक साझेदारी की घोषणा की है।

NIPL-Reserve Bank of Peru-UPI Peru first country in South America  adopt UPI system ties up with NIPL know benefits | NIPL-Reserve Bank of Peru-UPI: दक्षिण अमेरिका में यूपीआई प्रणाली अपनाने वाला पहला देश पेरू, एनआईपीएल से गठजोड़, जानें फायदे

सांकेतिक फोटो

Highlightsतत्काल भुगतान की सुविधा प्रदान करने में सक्षम बनाती है।एनआईपीएल भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है। दक्षिण अमेरिका में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) प्रणाली को अपनाने वाला पहला देश बन गया है।

NIPL-Reserve Bank of Peru-UPI: एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल) और रिजर्व बैंक ऑफ पेरू ने वहां यूपीआई जैसी भुगतान प्रणाली को लागू करने के लिए साझेदारी की है। एनआईपीएल भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है। एनआईपीएल ने बयान में कहा कि यह सहयोग एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जिससे पेरू दक्षिण अमेरिका में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) प्रणाली को अपनाने वाला पहला देश बन गया है। इसने कहा, “एनआईपीएल और पेरू के केंद्रीय रिजर्व बैंक (बीसीआरपी) ने पेरू में यूपीआई जैसी तत्काल समय पर भुगतान प्रणाली को सक्षम करने के लिए एक साझेदारी की घोषणा की है।”

यह रणनीतिक साझेदारी बीसीआरपी को देश के भीतर एक कुशल भुगतान मंच स्थापित करने और व्यक्तियों और कारोबार क्षेत्रों के बीच तत्काल भुगतान की सुविधा प्रदान करने में सक्षम बनाती है। एनपीसीआई इंटरनेशनल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रितेश शुक्ला ने कहा कि इस साझेदारी का उद्देश्य पेरू के वित्तीय बुनियादी ढांचे को मजबूत करना और आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देना है। 

Web Title: NIPL-Reserve Bank of Peru-UPI Peru first country in South America  adopt UPI system ties up with NIPL know benefits

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे