अमेरिका- ईरान तनाव बढ़ने के बीच बाजार में गिरावट का सिलसिला कायम, सेंसेक्स 72 अंक टूटा

By भाषा | Published: June 24, 2019 04:58 PM2019-06-24T16:58:06+5:302019-06-24T16:58:06+5:30

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 300 अंक तक ऊपर- नीचे झूलने के बाद अंत में 71.53 अंक या 0.18 प्रतिशत के नुकसान से 39,122.96 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 39,021.70 अंक का निचला और 39,300.02 अंक का उच्चस्तर भी छुआ।

Nifty ends tad below 11,700, Sensex falls for 2nd consecutive day; Metal index dips 1% | अमेरिका- ईरान तनाव बढ़ने के बीच बाजार में गिरावट का सिलसिला कायम, सेंसेक्स 72 अंक टूटा

कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका ईरान के बीच तनाव बढ़ने से कच्चे तेल के दाम लगातार चढ़ रहे हैं।

Highlightsनेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 24.45 अंक या 0.21 प्रतिशत के नुकसान से 11,699.65 अंक पर बंद हुआ।कारोबार के दौरान यह 11,670.20 अंक के निचले और 11,754 अंक के स्तर तक ऊपर गया।

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 72 अंक और टूट गया। अमेरिका- ईरान तनाव बढ़ने के बीच तेल एवं गैस और धातु कंपनियों के शेयरों में नुकसान से बाजार में गिरावट का सिलसिला कायम रहा।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 300 अंक तक ऊपर- नीचे झूलने के बाद अंत में 71.53 अंक या 0.18 प्रतिशत के नुकसान से 39,122.96 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 39,021.70 अंक का निचला और 39,300.02 अंक का उच्चस्तर भी छुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 24.45 अंक या 0.21 प्रतिशत के नुकसान से 11,699.65 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 11,670.20 अंक के निचले और 11,754 अंक के स्तर तक ऊपर गया। सेंसेक्स की कंपनियों में ओएनजीसी में सबसे अधिक 3.48 प्रतिशत का नुकसान रहा।

टाटा स्टील, वेदांता, बजाज आटो, टेकएम, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक और इन्फोसिस के शेयर 2.33 प्रतिशत तक नीचे आए। वहीं दूसरी ओर यस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस, एसबीआई, इंडसइंड बैंक,मारुति और आईटीसी के शेयर 2.19 प्रतिशत तक चढ़ गए।

कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका ईरान के बीच तनाव बढ़ने से कच्चे तेल के दाम लगातार चढ़ रहे हैं। इससे घरेलू बाजार का रुख प्रभावित हुआ। ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.16 प्रतिशत बढ़कर 64.55 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। इस बीच, अन्य एशियाई बाजारों में शंघाई, हांगकांग, तोक्यो और सियोल सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार नुकसान में चल रहे थे। 

Web Title: Nifty ends tad below 11,700, Sensex falls for 2nd consecutive day; Metal index dips 1%

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे