बाजार में बहार, सेंसेक्स 330 अंक के उछाल से रिकॉर्ड स्तर पर, निफ्टी भी नए उच्चतम स्तर पर

By भाषा | Published: May 30, 2019 05:00 PM2019-05-30T17:00:19+5:302019-05-30T17:00:19+5:30

निवेशकों को नई सरकार से काफी उम्मीदें है। निवेशक अब मंत्रियों के विभागों का इंतजार कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी और उनकी मंत्रिपरिषद के सदस्य आज शाम सात बजे शपथ ले रहे हैं। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स एक समय 400 अंक तक ऊपर जाने के बाद अंत में 329.92 अंक या 0.84 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,831.97 अकं के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।

Nifty ends May series near 11,950, Sensex up 329 points; NTPC gains 3% | बाजार में बहार, सेंसेक्स 330 अंक के उछाल से रिकॉर्ड स्तर पर, निफ्टी भी नए उच्चतम स्तर पर

सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी 3.44 प्रतिशत लाभ में रहा।

Highlightsकारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 39,911.92 अंक का उच्चस्तर और 39,500.56 अंक का निचला स्तर भी छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 84.80 अंक या 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,945.90 अंक के नए उच्चतम स्तर पर बंद हुआ।

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 330 अंक की लंबी छलांग के साथ नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। मई माह के डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटाने के दिन रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और टीसीएस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में बढ़त से बाजार में तेजी आई।

इसके अलावा निवेशकों को नई सरकार से काफी उम्मीदें है। निवेशक अब मंत्रियों के विभागों का इंतजार कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी और उनकी मंत्रिपरिषद के सदस्य आज शाम सात बजे शपथ ले रहे हैं। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स एक समय 400 अंक तक ऊपर जाने के बाद अंत में 329.92 अंक या 0.84 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,831.97 अकं के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 39,911.92 अंक का उच्चस्तर और 39,500.56 अंक का निचला स्तर भी छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 84.80 अंक या 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,945.90 अंक के नए उच्चतम स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी 3.44 प्रतिशत लाभ में रहा। भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, यस बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में भी 2.33 प्रतिशत की बढ़त रही। वहीं दूसरी ओर सनफार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ओएनजीसी, इंडसइंडस बैंक और वेदांता के शेयर 2.39 प्रतिशत तक टूट गए।

इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 304.27 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। घरेलू संस्थागत निवेशक भी 189.58 करोड़ रुपये के बिकवाल रहे। 

Web Title: Nifty ends May series near 11,950, Sensex up 329 points; NTPC gains 3%

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे