शेयर बाजार में हलचल, सेंसेक्स 66 अंक की बढ़त के साथ 39,112.74 अंक पर बंद

By भाषा | Published: June 19, 2019 05:36 PM2019-06-19T17:36:27+5:302019-06-19T17:36:27+5:30

सेंसेक्स कारोबार के दौरान ऊंचे में 39,435.80 व नीचे में 38,881.05 अंक तक गया। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 11,691.45 अंक पर लगभग स्थिर बंद हुआ। कारोबार के दौरान ऊंचे में यह 11,802.50 तथा नीचे में 11,625.10 अंक तक गया।

Nifty ends flat after a volatile day, Sensex gains 66 pts | शेयर बाजार में हलचल, सेंसेक्स 66 अंक की बढ़त के साथ 39,112.74 अंक पर बंद

बीएसई सेंसेक्स में कारोबार के दौरान करीब 400 अंक की तेजी आयी लेकिन अंत में यह 66.40 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 39,112.74 अंक पर बंद हुआ।

Highlightsयेस बैंक, टाटा मोटर्स, हीरो मोटो कार्प, इंडस इंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल और बजाज आटो 5.54 प्रतिशत तक टूटे। उम्मीद में बाजार में तेजी आयी कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व निकट भविष्य में दरों में कटौती कर सकता है।

बीएसई सेंसेक्स बुधवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 66 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजे से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव आया। बीएसई सेंसेक्स में कारोबार के दौरान करीब 400 अंक की तेजी आयी लेकिन अंत में यह 66.40 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 39,112.74 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स कारोबार के दौरान ऊंचे में 39,435.80 व नीचे में 38,881.05 अंक तक गया। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 11,691.45 अंक पर लगभग स्थिर बंद हुआ। कारोबार के दौरान ऊंचे में यह 11,802.50 तथा नीचे में 11,625.10 अंक तक गया।

सेंसेक्स के शेयरों में लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में टाटा स्टील, कोटक बैंक, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, पावरग्रिड और ओएनजीसी शामिल हैं। इसमें 4.60 प्रतिशत तक की तेजी आयी। दूसरी तरफ येस बैंक, टाटा मोटर्स, हीरो मोटो कार्प, इंडस इंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल और बजाज आटो 5.54 प्रतिशत तक टूटे।

आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के प्रमुख बुनियादी शोध (निवेश सेवा)- एवीपी इक्विटी रिसर्च नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि एशिया के अन्य बाजारों में तेजी के साथ घरेलू बाजार बढ़त के साथ खुला। इस उम्मीद में बाजार में तेजी आयी कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व निकट भविष्य में दरों में कटौती कर सकता है।

पुन: अगले सप्ताह अमेरिका-चीन के बीच व्यापार वार्ता की रिपोर्ट से वैश्विक बाजारों को बल मिला। हालांकि बाद में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, वाहन, औषधि तथा आईटी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बाजार बड़ी तेजी को बरकरार नहीं रख पाया।

सोलंकी ने कहा, ‘‘बाजार को रिजर्व बैंक के बयान से राहत नहीं मिली। बयान में कहा गया था कि वह नकदी की स्थिति में सुधार को लेकर सरकारी बांड खरीदकर बैंकों को 12,500 करोड़ रुपये नकद धन उपलब्ध काराएगा।

एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंग सेंग 2.56 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.96 प्रतिशत, जापान का निक्की 1.72 प्रतिशत तथा दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.24 प्रतिशत मजबूत हुए। वहीं यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख देखने को मिला। 

Web Title: Nifty ends flat after a volatile day, Sensex gains 66 pts

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे