शेयर बाजार बेहाल, पश्चिम एशिया में तनाव के कारण सेंसेक्स 407 अंक लुढ़का, सोना 280 रुपये और चमका, चांदी भी मजबूत 

By भाषा | Published: June 21, 2019 04:35 PM2019-06-21T16:35:12+5:302019-06-21T16:35:12+5:30

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 407.14 अंक यानी 1.03 प्रतिशत गिरकर 39,194.49 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान यह एक समय 39,121.30 अंक के निचले स्तर तक आ गया।

Nifty ends below 11,750, Sensex falls 407 points; Yes Bank declines 4% | शेयर बाजार बेहाल, पश्चिम एशिया में तनाव के कारण सेंसेक्स 407 अंक लुढ़का, सोना 280 रुपये और चमका, चांदी भी मजबूत 

बाजार विश्लेषकों ने अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव को घरेलू बाजारों में गिरावट के लिये जिम्मेदार माना।

Highlightsएशियाई बाजारों में गिरावट रही। चीन का शंघाई कंपोजिट, हांगकांग का हैंग सेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी गिरावट में रहा।यूरोपीय बाजार कारोबार के दौरान बढ़त में चल रहे थे। भारतीय मुद्रा 11 पैसे गिरकर 69.55 रुपये प्रति डॉलर पर चल रही थी। 

 

पश्चिम एशिया में बढ़ते भू राजनीतिक तनाव के मद्देनजर एचडीएफसी और रिलायंस इंस्ट्रीज जैसी बड़ी कंपनियों के शेयर गिरने से शुक्रवार को सेंसेक्स 407 अंक लुढ़क गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 407.14 अंक यानी 1.03 प्रतिशत गिरकर 39,194.49 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान यह एक समय 39,121.30 अंक के निचले स्तर तक आ गया।

इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 107.65 अंक यानी 0.91 प्रतिशत गिरकर 11,724.10 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में येस बैंक का शेयर सर्वाधिक 4.36 प्रतिशत गिरा। इसके अलावा मारुति सुजुकी, एचडीएफसी, हीरो मोटोकॉर्प, सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा बैंक, कोल इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और भारती एयरटेल के शेयर 3.39 प्रतिशत तक नीचे आए।

भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, वेदांता, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एक्सिस बैंक के शेयरों में 1.28 प्रतिशत का लाभ रहा। बाजार विश्लेषकों ने अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव को घरेलू बाजारों में गिरावट के लिये जिम्मेदार माना। इस बीच ब्रेंट क्रूड का वायदा 0.51 प्रतिशत मजबूत होकर 64.78 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

एशियाई बाजारों में गिरावट रही। चीन का शंघाई कंपोजिट, हांगकांग का हैंग सेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी गिरावट में रहा। यूरोपीय बाजार कारोबार के दौरान बढ़त में चल रहे थे। भारतीय मुद्रा 11 पैसे गिरकर 69.55 रुपये प्रति डॉलर पर चल रही थी। 

सोना 280 रुपये और चमका, चांदी भी मजबूत 

सोने की कीमतों में लगातार चौथे दिन तेजी कायम रही। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार शुक्रवार को सोना 280 रुपये और मजबूत होकर 34,300 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वैश्विक बाजारों के बेहतर रुख तथा आभूषण विनिर्माताओं की मांग बढ़ने से पीली धातु मजबूत हुई।

औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी भी 40 रुपये की बढ़त के साथ 39,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में सोना 1,400 डॉलर प्रति औंस को पार कर गया है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक तपन पटेल ने कहा कि दुनिया के प्रमुख केंद्रीय बैंकों के नरम रुख से बहुमूल्य धातुओं में तेजी आई है।

अमेरिका, यूरोप और आस्ट्रेलिया के केंद्रीय बैंकों ने अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए मौद्रिक रुख को नरम करने का संकेत दिया है। उन्होंने कहा कि आर्थिक मोर्चे पर अनिश्चितता और व्यापार युद्ध की चिंता में 2019 में सोना 10 प्रतिशत चढ़ चुका है। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 280-280 रुपये की बढ़त के साथ क्रमश: 34,300 रुपये और 34,130 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

आठ ग्राम की गिन्नी के भाव 26,800 रुपये पर कायम रहे। पिछले तीन सत्रों में सोना 400 रुपये मजबूत हुआ है। इस बीच, चांदी हाजिर 40 रुपये की बढ़त के साथ 39,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 140 रुपये की बढ़त के साथ 38,184 रुपये प्रति किलोग्राम रहे। चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल 1,000 रुपये चढ़कर क्रमश: 81,000 रुपये और 82,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर पहुंच गया। 

Web Title: Nifty ends below 11,750, Sensex falls 407 points; Yes Bank declines 4%

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे