Market Watch: निफ्टी 10680 के पार बंद, सेंसेक्स 197 अंक उछला, रुपए में दर्ज हुई मजबूती

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 17, 2018 08:11 AM2018-11-17T08:11:57+5:302018-11-17T08:11:57+5:30

Nifty & Sensex: यूरोपीय बाजारों की मजबूत रुख के साथ शुरुआत से भी यहां धारणा को बल मिला. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूत रुख से खुलने के बाद 35,545.85 अंक के दिन के उच्चस्तर तक गया.

Nifty ends above 10680 and sensex shows 197 point gain, indian rupee got strong | Market Watch: निफ्टी 10680 के पार बंद, सेंसेक्स 197 अंक उछला, रुपए में दर्ज हुई मजबूती

Market Watch: निफ्टी 10680 के पार बंद, सेंसेक्स 197 अंक उछला, रुपए में दर्ज हुई मजबूती

मुंबई, 17 नवंबर: रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और अन्य बड़ी कंपनियों के शेयरों में लाभ से शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार बढ़त में बंद हुए. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 35,436.33 अंक के करीब चार सप्ताह के उच्चस्तर पर पहुंच गया. विदेशी कोषों के प्रवाह तथा रुपए की मजबूती से बाजार में तेजी आई.

यूरोपीय बाजारों की मजबूत रुख के साथ शुरुआत से भी यहां धारणा को बल मिला. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूत रुख से खुलने के बाद 35,545.85 अंक के दिन के उच्चस्तर तक गया. अंत में यह 196.62 अंक या 0.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 35,457.16 अंक पर बंद हुआ. यह सेंसेक्स का 17 अक्तूबर के बाद का उच्चस्तर है. उस दिन सेंसेक्स 34,779.58 अंक पर बंद हुआ था.

बृहस्पतिवार को सेंसेक्स में 119 अंक की बढ़त रही थी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 65.50 अंक या 0.62 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,682.20 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 10,695.15 से 10,631.15 अंक के दायरे में रहा. अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में शुक्रवार को दिन में कारोबार के दौरान रुपए की विनिमय दर 25 पैसे मजबूत होकर प्रति डालर 71.72 के आसपास चल रही थी. एशियाई बाजारों के सकारात्मक रुख से भी यहां धारण को बल मिला. इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्ट फोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बृहस्पतिवार को 2,043.06 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 165.31 करोड़ रुपए के शेयर बेचे. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार तीसरी बार लाभ रहा है. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 298.61 अंक और निफ्टी 97 अंक के लाभ में रहा. सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल सबसे अधिक 9.81 प्रतिशत के लाभ में रहा. रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.79 प्रतिशत चढ़ा. बाजार पूंजीकरण के लिहाज रिलायंस इंडस्ट्रीज ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को पीछे छोड़ दिया है. टीसीएस का शेयर 0.90 प्रतिशत के लाभ में रहा. बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 7,14,668.54 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. टीसीएस 7,06,292.61 करोड़ रुपए के बाजार पूंजीकरण के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गई.

अन्य कंपनियों में हीरो मोटोकॉर्प 1.81 प्रतिशत, एसबीआई 1.75 प्रतिशत, एचडीएफसी 1.67 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 1.28 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 1.12 प्रतिशत, सनफार्मा 0.90 प्रतिशत, बजाज आटो 0.89 प्रतिशत, आईटीसी 0.66 प्रतिशत और कोटक बैंक 0.42 प्रतिशत लाभ में रहा. वहीं दूसरी ओर यस बैंक का शेयर 7.14 प्रतिशत टूट गया. एसबीआई के पूर्व चेयरमैन ओ पी भट्ट ने बैंक के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ राणा कपूर के उत्तराधिकारी की तलाश में बनी समिति से इस्तीफा दे दिया है. टाटा स्टील, ओएनजीसी, मारुति सुजुकी, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बेंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, वेदांता, टाटा मोटर्स और एलएंडटी के शेयर 2.47 प्रतिशत तक नीचे आए. स्मॉलकैप में 0.45 प्रतिशत और मिडकैप में 0.41 प्रतिशत का नुकसान रहा. विश्लेषकों ने कहा कि मजबूत रुपए और विदेशी कोषों के प्रवाह से बाजार सीमित दायरे में ऊपर नीचे हुआ.

Web Title: Nifty ends above 10680 and sensex shows 197 point gain, indian rupee got strong

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे