निफ्टी 12,100 के पार, सेंसेक्स 232 अंक चढ़ा, सोना 182 रुपये, चांदी 1,083 रुपये गिरी

By भाषा | Published: January 29, 2020 06:15 PM2020-01-29T18:15:02+5:302020-01-29T18:15:02+5:30

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 231.80 अंक या 0.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 41,198.66 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 41,334.89 अंक का उच्चस्तर और 41,108.19 अंक का निचला स्तर भी छुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 73.70 अंक या 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,129.50 अंक पर बंद हुआ।

Nifty crosses 12,100, Sensex gained 232 points, gold fell by Rs 182, silver fell by Rs 1,083 | निफ्टी 12,100 के पार, सेंसेक्स 232 अंक चढ़ा, सोना 182 रुपये, चांदी 1,083 रुपये गिरी

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस सबसे अधिक 4.95 प्रतिशत चढ़ गया।

Highlightsचीन में कोरोना विषाणु फैलने के बीच वैश्विक स्तर पर बाजारों में बेचैनी थी।एप्पल, स्पेन की सैनटैंडर और अन्य कंपनियों के उत्साहवर्द्धक नतीजों से वैश्विक बाजारों में बुधवार को तेजी रही।

बैंकिंग, वित्तीय और उपभोक्ता क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में लाभ के बीच बुधवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 231.80 अंक चढ़ गया। वैश्विक बाजारों में बढ़त से भी यहां धारणा मजबूत हुई।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 231.80 अंक या 0.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 41,198.66 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 41,334.89 अंक का उच्चस्तर और 41,108.19 अंक का निचला स्तर भी छुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 73.70 अंक या 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,129.50 अंक पर बंद हुआ।

चीन में कोरोना विषाणु फैलने के बीच वैश्विक स्तर पर बाजारों में बेचैनी थी। एप्पल, स्पेन की सैनटैंडर और अन्य कंपनियों के उत्साहवर्द्धक नतीजों से वैश्विक बाजारों में बुधवार को तेजी रही। कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक शेयर बाजारों में सुधार और आगामी बजट में वृद्धि को प्रोत्साहन देने के उपायों की उम्मीद से बाजार में सुधार हुआ। जनवरी के डेरिवेटिव सौदों के निपटान से पहले शॉर्ट कवरिंग से भी बाजार को लाभ हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस सबसे अधिक 4.95 प्रतिशत चढ़ गया।

दिसंबर, 2019 में समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी ने 1,614 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है। यह किसी तिमाही में कंपनी के लाभ का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। नेस्ले इंडिया, आईटीसी, इन्फोसिस एलएंडटी और टाटा स्टील के शेयर भी 2.95 प्रतिशत तक चढ़ गए।

वहीं दूसरी ओर टीसीएस, एचडीएफसी, सनफार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और एक्सिस बैंक के शेयरों में 1.44 प्रतिशत की गिरावट आई। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज लि. के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘कोरोना विषाणु को लेकर चिंता घटने और एफओएमसी की ओर से नरम रुख अपनाने की उम्मीद के बीच घरेलू बाजारों को राहत मिली। हालांकि, पिछले दशक के दौरान बाजार के लिए बजट का महत्व उल्लेखनीय रूप से कम हुआ है लेकिन इस बार बजट को लेकर ऊंची उम्मीदों की वजह से इसका महत्व है।’’

नायर ने कहा कि यदि बजट से कुछ उम्मीदें भी पूरी होती हैं तो इस बार यह एक धमाकेदार हो सकता है। इस बार बजट कार्यक्रम को लेकर जोखिम भी ऊंचा है। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में 0.49 प्रतिशत तक का लाभ रहा।

जापान और दक्षिण कोरिया के बाजार लाभ में रहे, जबकि हांगकांग में नुकसान रहा। चीन के बाजार में बुधवार को अवकाश रहा। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार लाभ में थे। ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59.93 डॉलर प्रति बैरल पर था। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया सात पैसे की बढ़त के साथ 71.24 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। 

रुपये में सुधार के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 182 रुपये टूटकर 41,019 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी। मंगलवार को सोना 41,201 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत भी बुधवार को 1,083 रुपये की गिरावट के साथ 46,610 रुपये प्रति किलो रह गयी जो इससे पूर्व के कारोबारी सत्र में 47,693 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘सोने में कल की गिरावट तथा रुपये में मजबूती आने से दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में 182 रुपये की गिरावट रही।’’ बुधवार को आरंभिक कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपये के हाजिर भाव में करीब 12 पैसे की मजबूती आई।

उन्होंने कहा कि दिन के कारोबार के दौरान घरेलू शेयर बाजार में तेजी को देखते हुए अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया हाजिर भाव 10 पैसे मजबूत होकर 71.21 रुपये प्रति डॉलर हो गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली लाभ के साथ मजबूत होकर 1,568 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी का भाव 17.47 डॉलर प्रति औंस रह गया।

Web Title: Nifty crosses 12,100, Sensex gained 232 points, gold fell by Rs 182, silver fell by Rs 1,083

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे