नाबार्ड का अनुमान, 2021-22 के लिए ओडिशा की कुल ऋण आवश्यकता 1,10,735 करोड़ रुपये

By भाषा | Published: January 26, 2021 10:23 AM2021-01-26T10:23:08+5:302021-01-26T10:23:08+5:30

NABARD estimates, Odisha's total loan requirement of Rs 1,10,735 crore for 2021-22 | नाबार्ड का अनुमान, 2021-22 के लिए ओडिशा की कुल ऋण आवश्यकता 1,10,735 करोड़ रुपये

नाबार्ड का अनुमान, 2021-22 के लिए ओडिशा की कुल ऋण आवश्यकता 1,10,735 करोड़ रुपये

भुवनेश्वर, 26 जनवरी नाबार्ड का अनुमान है कि वर्ष 2021-22 के लिए ओडिशा की कुल ऋण आवश्यकता 1,10,735 करोड़ रुपये है और इस दौरान फसलों के विविधीकरण, पशु पालन और मछली क्षेत्र के अलावा स्व-सहायता समूहों को कर्ज देने पर खासतौर से ध्यान दिया जाएगा।

ओडिशा के वित्त मंत्री निरंजन पुजारी द्वारा यहां सोमवार को 2021-22 के लिए राज्य ऋण गोष्ठी में जारी राज्य केंद्रित दस्तावेज में यह जानकारी दी गई।

नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक सी उदयभास्कर ने कहा कि ओडिशा के लिए 2021-22 के दौरान कुल ऋण अनुमान 1,10,735 करोड़ रुपये है, जो राज्य के सभी कृषि-जलवायु क्षेत्रों के संभावित आकलन पर आधारित है।

उन्होंने योजना के तहत ऋण वृद्धि के लक्ष्य को हासिल करने के लिए राज्य सरकार, बैंकों और अन्य हितधारकों के सहयोग की अपील की। उन्होंने राज्य में नाबार्ड की महत्वपूर्ण पहलों पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2021-22 के लिए प्राथमिकता वाले क्षेत्र में अनुमानित ऋण प्रवाह वर्ष 2020-21 के मुकाबले 22.5 प्रतिशत बढ़ाया गया है। कृषि क्षेत्र के लिए आनुमानित ऋण 46,460.40 करोड़ रुपये है, जो वर्ष 2020-21 के मुकाबले 7.34 प्रतिशत अधिक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NABARD estimates, Odisha's total loan requirement of Rs 1,10,735 crore for 2021-22

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे