मुंबई: ग्राहकों से 300 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले ज्वैलरी स्टोर के मालिक गिरफ्तार

By भाषा | Published: November 12, 2019 03:46 PM2019-11-12T15:46:09+5:302019-11-12T15:46:09+5:30

ग्राहकों ने पंत नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। बाद में यह मामला आर्थिक अपराध शाखा के हाथ में आ गया। मामले की जांच के दौरान ईओडब्ल्यू ने सोमवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी भाई हैं।

Mumbai: Jewelry store owner arrested for cheating Rs 300 crore from customers | मुंबई: ग्राहकों से 300 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले ज्वैलरी स्टोर के मालिक गिरफ्तार

मुंबई: ग्राहकों से 300 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले ज्वैलरी स्टोर के मालिक गिरफ्तार

घाटकोपर में एक ज्वैलरी स्टोर के मालिकों को मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने ग्राहकों से 300 करोड़ रुपए की कथित तौर पर धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि दो भाई, जयेश रसिकलाल शाह (55) और नीलेश रसिकलाल शाह (53) यहां ‘रसिकलाल संकलचंद’ ज्वैलरी शोरूम चलाते थे। \

उन्होंने जमा योजनाओं पर ग्राहकों को अच्छी आमदनी देने का कथित तौर पर वादा किया था। अधिकारी ने बताया कि बीते महीनों में कई लोगों ने उनकी चिटफंड योजनाओं में ढेर सारा धन निवेश किया। ग्राहकों ने 28 अक्टूबर को देखा कि स्टोर बंद है। उन्हें अपने साथ धोखा होने का अहसास हुआ।

ग्राहकों ने पंत नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। बाद में यह मामला आर्थिक अपराध शाखा के हाथ में आ गया। मामले की जांच के दौरान ईओडब्ल्यू ने सोमवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी भाई हैं।

ज्वेलरी स्टोर के कुछ कर्मचारियों ने पिछले हफ्ते श्रमिक आयोग में शिकायत की थी कि उन्हें छह महीने से पगार नहीं दी गई है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 406 (आपराधिक विश्वासघात) और एमपीआईडी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया।

Web Title: Mumbai: Jewelry store owner arrested for cheating Rs 300 crore from customers

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे