मुकेश अंबानी ने कहा- 2जी सेवाओं से हटने के लिए नीतिगत कदमों की जरूरत, 30 करोड़ लोग 2जी के दौर में फंसे हैं

By भाषा | Published: July 31, 2020 04:45 PM2020-07-31T16:45:29+5:302020-07-31T16:45:29+5:30

देश में पहली मोबाइल फोन कॉल की रजत जयंती के अवसर पर मुकेश अंबानी ने कहा कि 2जी दौर के फीचर फोन की वजह से ऐसे समय करीब 30 करोड़ उपभोक्ता मूल इंटरनेट सेवाओं से दूर हैं।

Mukesh Ambani urges govt to take necessary policy steps to make India 2G-mukt | मुकेश अंबानी ने कहा- 2जी सेवाओं से हटने के लिए नीतिगत कदमों की जरूरत, 30 करोड़ लोग 2जी के दौर में फंसे हैं

मुकेश अंबानी ने कहा- 2जी सेवाओं से हटने के लिए नीतिगत कदमों की जरूरत है। (फाइल फोटो)

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को कहा कि 2जी सेवाओं से हटने के लिए तत्काल नीतिगत उपायों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ये सेवाएं 25 साल पहले शुरू हुई थीं और अब इसे ‘इतिहास का हिस्सा’ बनाने की जरूरत है।

देश में पहली मोबाइल फोन कॉल की रजत जयंती के अवसर पर अंबानी ने कहा कि 2जी दौर के फीचर फोन की वजह से ऐसे समय करीब 30 करोड़ उपभोक्ता मूल इंटरनेट सेवाओं से दूर हैं, जबकि देश और कई अन्य देश 5जी के दौर में प्रवेश की तैयारी कर रहे हैं।

अंबानी ने कहा, ‘‘मैं विशेषरूप से इस तथ्य की ओर ध्यान दिलाना चाहता हूं कि देश में अब भी 30 करोड़ मोबाइल ग्राहक 2जी के दौर में ‘फंसे’ हुए हैं। फीचर फोन की वजह से ये लोग ऐसे समय इंटरनेट के इस्तेमाल से दूर हैं जबकि भारत और शेष दुनिया 5जी टेलीफोनी के दौर में प्रवेश की तैयारी कर रही है।’’

उन्होंने कहा कि 2जी को अब इतिहास का हिस्सा बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है। इससे पहले अंबानी ने घोषणा की थी कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की दूरसंचार इकाई जियो फीचर फोन के स्थान पर सस्ते स्मार्टफोन पेशकर भारत को 2जी से मुक्त कराने का प्रयास करेगी।

Web Title: Mukesh Ambani urges govt to take necessary policy steps to make India 2G-mukt

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे