मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान: रिलायंस के तेल कारोबार में सऊदी अरब की कंपनी ARAMCO करेगी निवेश, 20% हिस्सेदारी खरीदेगी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 12, 2019 11:51 AM2019-08-12T11:51:30+5:302019-08-12T11:51:30+5:30

रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि अर्थव्यवस्था के कुछ क्षेत्रों मंदी अस्थायी है, भारत 2030 तक 10,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है।

mukesh ambani says Reliance- Saudi Aramco and Reliance have agreed to form a long-term partnership in our Oil to Chemicals (O2C) division. | मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान: रिलायंस के तेल कारोबार में सऊदी अरब की कंपनी ARAMCO करेगी निवेश, 20% हिस्सेदारी खरीदेगी

रिलायंस जियो में निवेश का चक्र पूरा हो चुका है-मुकेश अंबानी

Highlightsअंबानी ने देशभर के लिए इंटरनेट ऑफ थिंग्स, घरों और कारोबारों के लिए ब्रॉडबैंड और लघु उद्यमों के लिए ब्रॉडबैंड सेवा की घोषणा कीसऊदी अरामको हिस्सेदारी खरीदने के बाद रिलायंस की रिफाइनरियों को प्रतिदिन 5,00,000 बैरल कच्चे तेल की आपूर्ति करेगी।

रिलायंस समूह की 42वीं वार्षिक आम सभा में मुकेश अंबानी ने कहा, ‘रिलायंस खुद को नए रूप में ढालेगी।’ अर्थव्यवस्था के कुछ क्षेत्रों मंदी अस्थायी है, भारत 2030 तक 10,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है। रिलायंस को अपने ईंधन खुदरा कारोबार में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी ब्रिटेन की बीपी को बेचने से 7,000 करोड़ रुपये मिलेंगे।

इसके अलावा देश के सबसे अमीर उद्योगपति अंबानी ने घोषणा कि सऊदी अरामको, रिलायंस के ‘तेल से रसायन’ कारोबार में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। सऊदी अरामको हिस्सेदारी खरीदने के बाद रिलायंस की रिफाइनरियों को प्रतिदिन 5,00,000 बैरल कच्चे तेल की आपूर्ति करेगी।

उन्होंने बताया कि रिलायंस जियो में निवेश का चक्र पूरा हो चुका है। अंबानी ने देशभर के लिए इंटरनेट ऑफ थिंग्स, घरों और कारोबारों के लिए ब्रॉडबैंड और लघु उद्यमों के लिए ब्रॉडबैंड सेवा की घोषणा की।

Web Title: mukesh ambani says Reliance- Saudi Aramco and Reliance have agreed to form a long-term partnership in our Oil to Chemicals (O2C) division.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे