मुकेश अंबानी ने कहा- ट्रंप 2020 में जो भारत देखेंगे, वह कार्टर, क्लिंटन और ओबामा ने जो देश देखा था, उससे अलग होगा, जानें ऐसा क्यों कहा   

By अनुराग आनंद | Published: February 24, 2020 01:25 PM2020-02-24T13:25:40+5:302020-02-24T13:26:28+5:30

मुकेश अंबानी ने कहा कि आज के भारत में 38 करोड़ लोग जियो की 4जी प्रौद्योगिकी अपना चुके हैं। जियो लोगों का आंदोलन बन गया है। वर्तमान भारत में जमीनी स्तर पर उद्यमिता की ताकत विराट है। इस बात में कोई संदेह नहीं है कि हम दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में होंगे।

Mukesh Ambani said - what India will see in Trump 2020 will be different from what India has seen by Carter, Clinton and Obama. | मुकेश अंबानी ने कहा- ट्रंप 2020 में जो भारत देखेंगे, वह कार्टर, क्लिंटन और ओबामा ने जो देश देखा था, उससे अलग होगा, जानें ऐसा क्यों कहा   

मुकेश अंबानी ने डोनाल्ड ट्रंप के भारत आने पर बड़ा बयान दिया है

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अहमदाबाद के एयरपोर्ट पर स्वागत किया। वह खुद हवाई जहाज तक अमेरिकी राष्ट्रपति की अगवानी करने गए। उनसे गले मिले, हाथ मिलाया और फिर उनके साथ आगे बढ़े।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अहमदाबाद के एयरपोर्ट पर स्वागत किया। वह खुद हवाई जहाज तक अमेरिकी राष्ट्रपति की अगवानी करने गए। उनसे गले मिले, हाथ मिलाया और फिर उनके साथ आगे बढ़े। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति के आवागमन पर देश के बिजनेस मैन मुकेश अंबानी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ट्रंप 2020 में जो भारत देखेंगे, वह कार्टर, क्लिंटन और ओबामा ने जो भारत देखा है, उससे अलग होगा। 

मुकेश अंबानी ने यह भी कहा है 
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज के भारत में 38 करोड़ लोग जियो की 4जी प्रौद्योगिकी अपना चुके हैं। जियो लोगों का आंदोलन बन गया है। वर्तमान भारत में जमीनी स्तर पर उद्यमिता की ताकत विराट है। इस बात में कोई संदेह नहीं है कि हम दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में होंगे। इसके साथ ही अंबानी ने कहा कि भारत में हमारे पास एक प्रमुख डिजिटल समाज बनने का मौका है। उन्होंने यह भा कहा कि भारत में अभी गेमिंग का अस्तित्व नहीं लेकिन संगीत और फिल्मों दोनों को मिला दिया जाए, तो भी गेमिंग क्षेत्र इससे अधिक बड़ा है। 

डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत से पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तोड़ा है प्रोटोकॉल 

बता दें कि ट्रंप के स्वागत की अगुवाई खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। दरअसल, राजनीतिक नियमों के तहत किसी भी देश के राष्ट्राध्यक्ष को कुछ मर्यादाओं का पालन करना होता है, इसी राजनीतिक प्रोटोकॉल कहते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले भी कई बार प्रोटोकॉल तोड़ चुके हैं। प्रोटोकॉल के बारे में एक बार उन्होंने कहा था कि उन्हें ये प्रोटोकॉल वगैरह समझ में नहीं आता है, वह आम आदमी रहना ज्यादा पसंद करते हैं। 

बता दें कि ट्रंप से पहले पीएम मोदी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भी प्रोटोकॉल तोड़कर हवाई अड्डे पर अगवानी कर चुके हैं। पीएम मोदी सऊदी अरब के प्रिंस बिन सलमान अगवानी करने भी एयरपोर्ट पहुंचे थे। तब विपक्ष ने पीएम मोदी की आलोचना भी की थी, क्योंकि बिन सलमान के भारत आने से पहले सऊदी अरब ने पाकिस्तान के लिए आर्थिक मदद की घोषणा की थी। 

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रों के लिए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोटोकॉल तोड़ चुके हैं। पीएम मोदी ने एक बार प्रोटोकॉल तोड़ पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भी मुलाकात की थी।

बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिन के भारत दौरे पर हैं। वह आज ही गुजरात से यूपी के आगरा और फिर दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। आगरा में वह ताजमहल देखने जाएंगे। इससे पहले गुजरात के मोटेरा स्टेडियम में अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत में 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में वह शिरकत करेंगे।

 
 

English summary :
Mukesh Ambani said - what India will see in Trump 2020 will be different from what India has seen by Carter, Clinton and Obama.


Web Title: Mukesh Ambani said - what India will see in Trump 2020 will be different from what India has seen by Carter, Clinton and Obama.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे