बेगूसराय में 1,000 करोड़ रुपये निवेश करेंगे मुकेश अंबानी, 35 एकड़ जमीन बनेगा नया बॉटलिंग संयंत्र, हजारों नौकरी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 17, 2025 16:58 IST2025-04-17T16:57:43+5:302025-04-17T16:58:50+5:30
शीतल पेय बाजार में प्रवेश करने वाली रिलायंस, आपूर्ति शृंखला, लॉजिस्टिक्स नेटवर्क और बॉटलिंग संयंत्र के रूप में आवश्यक बुनियादी ढांचा स्थापित करके देश भर में अपनी उपस्थिति का विस्तार कर रही है।

file photo
नई दिल्लीः उद्योगपति मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की एफएमसीजी इकाई रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आरसीपीएल) अपने शीतल पेय ब्रांड कैम्पा का बिहार में एक नया बॉटलिंग संयंत्र खोलेगी। रिपोर्ट के अनुसार, आरसीपीएल के स्वामित्व वाले ब्रांड का बिहार के बेगूसराय जिले में 35 एकड़ जमीन पर एक नया संयंत्र होगा, जहां वह लगभग 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसकी पुष्टि करते हुए सरकारी एजेंसी, बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (बीआईएडीए) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बताया कि यह भूखंड ईपीआईसी एग्रो प्रोडक्ट लिमिटेड को आवंटित किया गया है, जो कैम्पा कोला का उत्पादन और वितरण करने वाली कंपनी है। आगामी इकाई में बॉटलिंग और विनिर्माण दोनों ही तरह के काम एकीकृत होंगे।
यह कैम्पा कोला की आक्रामक वृद्धि रणनीति में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जिसमें पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में अपने कदमों का विस्तार करने पर विशेष ध्यान दिया गया है। लगभग दो माह पहले असम में इसी तरह के एक संयंत्र की शुरुआती की गई थी। इस साल फरवरी में, आरसीपीएल ने असम के गुवाहाटी में एक नए संयंत्र का उद्घाटन किया, जिससे पूर्वोत्तर भारत में कैम्पा ब्रांड की उपस्थिति मजबूत हुई।
अगस्त, 2022 में कैम्पा कोला का अधिग्रहण करने के बाद तेजी से बढ़ते शीतल पेय बाजार में प्रवेश करने वाली रिलायंस, आपूर्ति शृंखला, लॉजिस्टिक्स नेटवर्क और बॉटलिंग संयंत्र के रूप में आवश्यक बुनियादी ढांचा स्थापित करके देश भर में अपनी उपस्थिति का विस्तार कर रही है।